रंगों के त्‍योहार होली पर हर कोई जोश में नजर आ रहा है। सभी पर छाया है होली का खुमार। ऐसे में लोगों को इंतजार है कि कब हाथों में अबीर-गुलाल आएगा और कब वे अपने अपनों को रंगों की बौछारों से भिगो देंगे। ऐसे माहौल में लोगों का जोश-ए-जुनून देखने लायक होता है और प्रशासन के लिए खड़ी हो जाती है बड़ी मुश्‍किल। मुश्‍किल आम लोगों के हुल्‍लड़ से भड़कने वाले आक्रोश की। इसको ध्‍यान में रखते हुए हर जगह बड़ी-बड़ी सेवाओं को या तो बंद कर दिया जाता है या तो विशेष निगरानी में संचालित किया जाता है। इसी क्रम में दिल्‍ली में भी यातायात को लेकर खास निर्देश जारी किए गए हैं।

2.30 तक बंद रहेगी मेट्रो
जानकारी है कि होली के दिन दोपहर ढाई बजे तक दिल्ली में मेट्रो सेवा को बंद रखा जाएगा। वहीं मेट्रो फीडर बसों का परिचालन पूरे दिन बंद रहेगा। ऐसे में कहीं आने-जाने के लिए लोगों को या तो किसी अन्य साधन की तलाश करनी होगी या फिर अपने निजी वाहन का इस्तेमाल करना होगा।
DMRC का ये है कहना
इस बारे में दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) का कहना है कि 24 मार्च को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन समेत दिल्ली मेट्रो के सभी रूटों पर दोपहर 2.30 बजे से ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा। इसके इतर दो बजे तक दिल्ली परिवहन निगम की बसें भी नहीं चलेंगी।
ऐसे बदली सेवाएं
बताते चलें कि सामान्य दिनों में एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सुबह करीब 4.45 बजे मेट्रो का परिचालन शुरू कर दिया जाता है। अन्य सभी लाइनों पर भी सुबह करीब छह बजे से सेवाएं शुरू हो जाती हैं। वहीं इन नियमों में फेरबदल करते हुए मेट्रो कर्मचारियों को दोपहर तक का अवकाश दिया गया है।

inextlive from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma