- 2 फरवरी को पशुधन प्रसार अधिकारियों के लिए फ‌र्स्ट टाइम आयोजित हो रहा रिटेन एग्जाम

- एग्जाम के लिए 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट और ऑब्जर्वर के अलावा 8 ऑफिसर्स रिजर्व में

kanpur@inext.co.in

KANPUR : पशुधन प्रसार अधिकारियों का रिक्रूटमेंट एग्जाम शहर के कुल म्क् सेंटर्स पर आयोजित होगा। ख् फरवरी को होने वाले एग्जाम में ख्8 हजार से ज्यादा कैंडीडेट्स अपीयर होंगे।

ख्0 सेक्टर मजिस्ट्रेट

रिक्रूटमेंट एग्जाम में कुल ख्8,ब्00 कैंडीडेट्स अपीयर हो रहे हैं। एडीएम फाइनेंस अच्छे लाल सिंह यादव ने बताया कि नकलचियों की धरपकड़ व अदर अरेंजमेंट्स के लिए कुल ख्0 सेक्टर मजिस्ट्रेट्स को तैनात किया गया है। इसके अलावा 8 मजिस्ट्रेट को रिजर्व में रखा गया है। हर एक सेक्टर के लिए एक-एक ऑ‌र्ब्जवर को भी तैनात किया गया है। जिससे एग्जाम आसानी से कंडक्ट करवाया जा सके।

डेढ़ घंटे का एग्जाम

यूपी में कुल क्क्98 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित करवाई जा रही है। इसमें कानपुर जनपद में कुल क्0म् पदों पर भर्ती होगी। जानकारी के मुताबिक पहली बार आयोजित होने वाले इस एग्जाम के लिए कुल ख्9,998 एप्लीकेंट्स ने एप्लाई किया था। इनमें से रिटेन एग्जाम के लिए कुल ख्8,ब्00 एडमिट कार्ड इश्यू किया गया है। इंटरव्यू के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

> Posted By: Inextlive