पूरी दुनिया में रूस से लेकर ब्राजील और भारत से लेकर अमेरिका तक आजकल करोड़ों लोग डायबिटीज और ओबेसिटी यानि मोटापे की बीमारी से परेशान हैं। यूं तो अबतक ऐसी कोई दवा नहीं बनी है जो डायबिटीज का खात्‍मा कर सके लेकिन अब वैज्ञानिकों ने डायबिटीज की ऐसी दवा खोज ली है जो न सिर्फ डायबिटीज बल्कि मोटापे को कम करने में भी कमाल का असर दिखाती है।

डायबिटीज की नई दवा मोटापे पर भी करेगी नियंत्रण

यह बात काफी चौंकाने वाली है कि डायबिटीज की एक दवा पर रिसर्च कर रहे, एक अमेरिकी वैज्ञानिक दल को रिसर्च के दौरान यह पता चला कि उनकी दवा डायबिटीज के साथ ही मोटापे की समस्या यानि Obesity को ठीक करने में भी बेहतरीन रिजल्ट देती है। नई रिसर्च के मुताबिक GLP-1 ड्रग कैटेगरी की इस नई दवा में जो कंपाउंड मौजूद है, वो ग्लूकागोन-लाइक-पेप्टाइड-1 नाम के हार्मोन की तरह ही बिहेव करता है। यानि कि यह दवा इंसान की भूख, इंसुलिन स्राव के साथ साथ बॉडी में मौजूद हार्मोन को भी नेचुरली नियंत्रित करने का काम करता है। इसका फायदा यह होता है कि Obesity में बेवजह की चर्बी बनने की जो प्रवृत्ति शरीर में पैदा हो जाती है, दवा उसपर नियंत्रण करने का काम करती है।


गूगल ऐसिस्टेंट ने अब सीख ली हिंदी! अपनी भाषा में कीजिए बात, मिलेंगे शानदार जवाब

Posted By: Chandramohan Mishra