वैज्ञानिकों का दावा है कि उन्‍होंने एक नया ग्रह खोजा है जोकि पृथ्‍वी से 10 गुना बड़ा है। यह नया रहस्‍यमयी ग्रह नेपच्‍यून से भी काफी दूर स्‍थित है।

20 हजार साल में लगाता है सूर्य की परिक्रमा
हमारे सौरमंडल को शीघ्र ही नौवां ग्रह मिल सकता है, जिसका भार पृथ्वी के आकार से 10 गुना अधिक है। अमेरिकी वैज्ञानिकों ने इसकी घोषणा की है और इसका निक नेम प्लेनेट नाइन रखा गया है। माना जा रहा है कि सूर्य की परिक्रमा करने में इस ग्रह को 10 से 20 हजार साल का समय लगेगा। यह रिपोर्ट एस्ट्रोनॉमिकल जर्नल में प्रकाशित की गई है। कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में किए गए एक रिसर्च के अनुसार, यह रहस्यमयी ग्रह नेपच्यून (वरूण) ग्रह से भी दूर स्थित है तथा इसकी कक्षा सूर्य से पृथ्वी की तुलना में 20 गुनी दूरी पर है।

अभी काफी खोज बाकी
इस ग्रह को अभी सिर्फ कंप्यूटर मॉडल पर देखा जा सका है और इसे सीधे तौर पर अवलोकित किया जाना बाकी है। खगोलशास्त्री माइक ब्राउन ने कहा कि हमारे सौर मंडल का एक ठोस हिस्सा अभी खोजा जाना बाकी है और यह बेहद रोमांचक है। गौरतलब है कि ब्राउन के शोध के आधार पर ही वर्ष 2006 में प्लूटो से सौर मंडल का नौंवा ग्रह होने का दर्जा छिन गया था। ब्राउन ने कहा कि सौर मंडल के उस हिस्से की पहचान की जा चुकी है, कुछ पिंडों पर गुरुत्व प्रभावों का अध्ययन कर इस रहस्यमयी ग्रह का मॉडल तैयार किया है। कुईपर बेल्ट नामक इस क्षेत्र में उन्होंने नेपच्यून के आस-पास कई अन्य पिंडों की स्थिति का भी आकलन किया है।

inextlive from World News Desk
Courtesy : dailymail.co.uk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari