बेसिक शिक्षा परिषद आया CBSE के pattern पर

हर class के लिए अलग color का report card, बच्चे की हर detail मिलेगी

हर बच्चे की profile होगी स्कूल में, personal से लेकर education की पूरी डिटेल होगी mention

ALLAHABAD: इस साल बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे थोड़ा डिफरेंट फील करेंगे। उनके हाथ में 30 मार्च को रिपोर्ट कार्ड होगा। इस पर उनका पूरा ब्यौरा होगा। किस सब्जेक्ट में कितने मा‌र्क्स मिले हैं। यह भी लिखा होगा और यह भी कि उसका विहैबियर कैसा है। स्कूल में उसका अटेंडेंस परसेंज क्या है और उसने किस-किस एक्स्ट्रा कॅरिकुलर एक्टिविटी में हिस्सा लिया और उनकी परफारमेंस क्या रही। यानी वही सब कुछ जो सीबीएसई या सीआईएसई के छात्रों के रिपोर्ट कार्ड पर होता है। इसे बच्चे अपने घर ले जा सकेंगे ताकि पैरेंट्स को भी इसकी जानकारी हो जाए।

प्रोफाइल में भरी जाएगी डिटेल

बच्चे और उसके परिवार की पूरी डिटेल अंकित की जाएगी

हर बच्चे और उसकी अभिभावक की फोटो के साथ आधार नंबर

हर बच्चे का सब्जेक्ट वाइज डिटेल

मसलन क्लास थर्ड के बच्चे की डिटेल भरी जाएगी तो पढ़ना समझना-समझकर व्यक्त करना, लिखना और स्वतंत्र और सृजनात्मक अभिव्यक्ति की कैटेगिरी में मेंशन करना होगा कि उसका स्टैंडर्ड क्या है

अंग्रेजी में लिसनिंग, स्पीकिंग, रीडिंग और राइटिंग में अलग-अलग स्टैंडर्ड आईडेंटीफाई करना होगा

सभी सब्जेक्ट के सभी कॉलम के लिए आप्शन दिए गए हैं

बच्चे के बारे में पूरी जानकारी सिर्फ प्रोफाइल चेक करने से मिल जाएगी

हर बच्चे की प्रोफाइल उसी कलर के फॉर्मेट में भरी जाएगी जिस कलर में उसे रिपोर्ट कार्ड मिलेगा

क्लास कलर

1 रेड

2 यलो

3 आरेंज

4 ग्रीन

5 ब्लू

6 पर्पल

7 ह्वाइट

8 आरेंज

कापी चेकिंग व्यवस्था

प्राइमरी स्कूलों में कक्षा एक से चार तक की स्कूल में जांची गई

कक्षा पांच की सभी सब्जेक्ट्स की कापियां एनपीआरसी पर चेक हो रहीं

कक्षा छह से लेकर आठ तक सभी सब्जेक्ट की कापियां बीआरसी पर जांची जा रही

एनपीआरसी और बीआरसी पर कोई भी शिक्षक अपने विद्यालय के बच्चों की कापी चेक नहीं करेगा

रिपोर्ट कार्ड पर होगी डिटेल

विद्यालय का नाम

छात्र का नाम

पिता का नाम

मां का नाम

कक्षा, अनुक्रमांक, प्रवेशांक

आधार संख्या

अभिभावकों से आग्रह

बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें

बच्चों की साफ सफाई पर ध्यान रखें

बच्चे की प्रगति के संबंध में लगातार शिक्षक से सम्पर्क करते रहें

बच्चे को विद्यालय यूनिफॉर्म में भेजें

विद्यालय के संचालन में आवश्यकतानुसार सहयोग करें

नए शैक्षणिक सत्र का प्रारम्भ एक अप्रैल से होगा

विद्यालय में हर बच्चे का पूरा डिटेल रखने के मकसद से यह व्यवस्था लागू की गई है। स्कूल चेक करने के दौरान इससे बच्चे का इंप्रूवमेंट भी चेक किया जा सकेगा।

-संजय सिनहा

सचिव बेसिक शिक्षा

प्रोफाइल प्रोफॉर्मा नए सत्र के शुरुआत में अप्रैल में वितरित कर दिया जाता तो सभी बच्चों का डिटेल स्कूल में होता। सत्र समाप्ति के समय इसे भरने से भी क्या फायदा होगा। नई सरकार इसे आगे भी कांटीन्यू रखती है तो यह प्रोफार्मा अगले सत्र में काम आ जाएगा। यह व्यवस्था स्टेट लेवल से ही डील हो रही है।

देवेन्द्र श्रीवास्तव

अध्यक्ष, बेसिक शिक्षक संघ, इलाहाबाद

बदल गया प्रोफाइल प्रोफॉर्मा

बच्चों की प्रोफाइल तैयार करने की व्यवस्था दो साल पहले लागू की गई थी

तब टीचर्स को एक फॉर्म देकर बाकी छात्र संख्या के अनुसार फोटोस्टेट कराकर भरने को कहा गया था

इसी के अनुसार प्रोफार्मा स्कूलों में भरकर रखे भी गए थे

नई व्यवस्था में अब सब कुछ कलर कोड के साथ प्रिंटेड कराकर बुकलेट में कनवर्ट कर दिया गया है

शिक्षा विभाग ने खुद प्रिंट कराकर इसे स्कूलों को उपलब्ध कराया है

पहले प्राइमरी के सिर्फ कक्षा पांच के छात्रों को मिलता था रिपोर्ट कार्ड

कक्षा छह से आठ तक के सभी छात्रों को दो साल से मिलने लगा है रिपोर्ट कार्ड

Posted By: Inextlive