Motera cricket Stadium भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मोटेरा में खेला जाएगा। यह मुकाबला 24 फरवरी से शुरु होगा। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में मैच को लेकर सभी एक्साइटेड हैं। हालांकि इस मैदान की खासियतें क्या है। आइए जान लेते हैं।

अहमदाबाद (पीटीआई)। Motera cricket Stadium अहमदाबाद के मोटेरा में बने पुराने स्टेडियम को बदलकर एक नया आकार दिया गया है। नया मैदान दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। यहां कुल 1 लाख 10 हजार दर्शक एक साथ बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। इससे पहले सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का रिकाॅर्ड मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के पास था जहां दर्शक क्षमता एक लाख है। मगर मोटेरा में 10 हजार अतिरिक्त दर्शक स्टेडियम में बैठकर मैच देख सकते हैं।
Ind vs Eng 3rd Test Ground Record: मोटेरा में इंग्लैंड से कभी नहीं हारी है इंडिया, यहां अंग्रेजों के खिलाफ भारत का अजेय रिकाॅर्ड

नई एलईडी लाइट में नहीं दिखेगी परछाईं
मोटेरा के रिफर्बिश्ड सरदार पटेल स्टेडियम में लगाई गई नई एलईडी फ्लड लाइटें परछाईं को खत्म कर देंगी। जिससे भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी दिन / रात टेस्ट के दौरान 24 फरवरी से शुरू होने वाले हवाई गेंदों को स्पॉट करना आसान हो जाएगा। अमूमन मैदानों में अलग तरह की लाइटें होती हैं जिससे डे-नाइट मैच में परछाई के चलते कई बार फील्डर्स को दिक्कत आती है।
Ind vs Eng 3rd Test Pitch Record: जानिए कैसी होगी मोटेरा की पिच, यहां 50% मैच होते हैं ड्रा

11 पिचों वाला इकलौता मैदान
गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव अनिल पटेल ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में 11 सेंटर स्ट्रिप्स भी हैं, जो यूनीक हैं। 11 सेंटर पिचों के साथ दुनिया का यह एकमात्र स्टेडियम है। इसके अलावा मोटेरा में प्रैक्टिस पिच और मैदान की पिच एक ही मिट्टी से बनाई गई है। इस तरह से यह भी दुनिया के एकमात्र क्रिकेट स्टेडियम में सुविधा उपलब्ध है।

1st look at Cricket&यs 🏏 largest stadium 🏟 110,000 capacity pretty impressive 🇮🇳 pic.twitter.com/TvkPmti8y5

— Stuart Broad (@StuartBroad8) February 19, 2021

बारिश के बावजूद हो सकेगा मैच
मोटेरा स्टेडियम की एक और खासियत है इसका ड्रेनेज सिस्टम। यानी कि भारी बारिश के बावजूद 30 मिनट के अंदर मैदान को सूखा दिया जाएगा। सचिव अनिल पटेल के मुताबिक, मैदान में अत्याधुनिक ड्रेनेज सिस्टम का उपयोग किया गया है। रेत का उपयोग घास के नीचे किया गया है। यह अत्याधुनिक जल निकासी प्रणाली के साथ बारिश के पानी को बहुत जल्दी हटा देगा।' पटेल ने कहा, "एक मैच के दौरान 8 सेमी बारिश होने पर भी पानी बहुत तेजी से निकलता है। इससे बारिश के कारण मैचों के रद होने की संभावना कम हो जाएगी।"
Ind vs Eng 3rd Test Live Streaming: दोपहर 2:30 बजे शुरु होगा डे-नाइट टेस्ट, जानें कहां और कैसे देख सकते हैं ऑनलाइन

ओलंपिक लेवल का स्वीमिंग पूल
दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम मोटेरा में 76 कॉरपोरेट बॉक्स, ओलंपिक स्तर के स्विमिंग पूल, इनडोर अकादमी, एथलीटों के लिए चार ड्रेसिंग रूम, फूड कोर्ट और जीसीए क्लब हाउस भी हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari