1 मई से देश में नए नियम लागू रहे हैं। देश के रियल एस्टेट सेक्टर पंजाब नेशनल बैंक के नए लोन रेट डीजल पेट्रोल की कीमतों और लाल बत्ती के यूज पर नए नियमों का असर पड़ेगा। हम आपको बता रहे हैं कि इन नियमों में बदलाव से आप पर क्या असर पड़ेगा।


लागू हो रहा है नया रियल एस्टेट एक्टएक मई से देश में रियल एस्टेट रेग्युलेशन एक्ट लागू हो जाएगा। इसके तहत राज्यों में रियल एस्टेट रेग्युलेटरी अथॉरिटी एक मई से काम करने लगेंगी। इसके बाद 90 दिन के भीतर सभी रियल एस्टेट डेवलपर्स और प्रॉपर्टी डीलर्स को अथॉरिटी में अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। एक मई से डेवलपर्स प्रोजेक्ट्स की प्री-लॉन्चिंग नहीं कर पाएंगे और प्रोजेक्ट लॉन्च करने से पहले उन्हें अप्रूवल्स व एनओसी लेने होंगे। इस एक्ट से बायर्स को काफी मजबूती मिलेगी और वे बिल्डर्स की मनमानी के खिलाफ रेग्युलेटरी अथॉरिटी में जा सकेंगे। अथॉरिटी के निर्देश की पालना न करने पर अपीलेट ट्रिब्यूनल बिल्डर और प्रॉपर्टी डीलर को जेल तक भेज सकता है।  रोज तय होंगी डीजल पेट्रोल की कीमतें
1 मई से देश के पांच शहरों में डीजल और पेट्रोल की कीमतें रोज तय होंगी। ये पांच शहर पुडुचेरी, विजाग, उदयपुर, जमशेदपुर और चंदीगढ़ हैं। सरकार पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर इन शहरों में डीजल और पेट्रोल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से रोज तय करेगी। बाद में इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा। यानी अंतरराष्?ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें कम होने पर ग्राहकों का इसका फायदा तुरंत मिलेगा। इसके साथ ही तेल की कीमतें बढऩे पर डीजल पेट्रोल के लिए ज्यादा पैसा देना होगा।-पीएनबी का लोन सस्तापंजाब नेशनल बैंक ने अपने एमसीएलआर में 0.15 परसेंट तक की कटौती करने का एलान कर दिया है। इस कदम से बैंक के नए लोन एक मई से सस्ते हो जाएंगे। नया एमसीएलआर 8.05 परसेंट से 8.65 परसेंट के बीच होगा। वर्ल्ड लेबर डे : भविष्य में आपकी नौकरी छीन लेंगे रोबोट्स-देश भर में लाल बत्ती के यूज पर रोक1 मई से देश भर में वीआईपी लाल बत्ती का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। केंद्र सरकार ने हाल में कैबिनेट बैठक में यह फैसला किया है। यह नियम प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और भारत के चीएफ जस्टिस के वाहनों पर भी लागू होगा। लेकिन एम्बुलेंस और फायर सर्विस की गाडिय़ों, पुलिस और सेना के वाहन नीली बत्ती का यूज कर सकेंगे। केंद्र सरकार इसके लिए मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन करेगी।

 Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra