एमजी मार्ग पर अब तक कार से 50 व बाइक से 20 रुपये वसूले जा रहे थे

टेंडर के बाद सरदार पटेल मार्ग पार्किंग में भी लगेगा टैक्स

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: एमजी मार्ग सिविल लाइंस की पार्किंग लेन में गाडि़यां खड़ी करने का शुल्क रविवार से आधा हो जायेगा। पूरे रास्ते की थर्ड लेन में बनायी गयी पार्किंग में कार पार्क करने के लिए पब्लिक को 20 और बाइक के लिए दस रुपये प्रति घंटा पे करने होंगे। हाई कोर्ट के सुझाव पर मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी और प्रभारी नगर आयुक्त मुशीर अहमद की मौजूदगी में शनिवार को यह निर्णय लिया गया।

पब्लिक-व्यापारियों ने किया था विरोध

दुकान के सामने वाहन खड़ा करने पर रोक लगाये जाने के बाद सिविल लाइंस का बिजनेस बुरी तरह से प्रभावित होने लगा था। इसके विरोध में व्यापारियों ने कैंपेन चला रखी थी। इसने सीरियस रूप तब ले लिया जब व्यापारियों का सपोर्ट न मिलने पर राम दल निकालने के ठीक एक दिन पहले इसे परंपरा को ठप करने का ऐलान कर दिया गया। व्यापारियों ने विरोध में इस दिन शॉप बंद करने और बत्तियां बुझाकर रखने की घोषणा कर दी। इससे माहौल बिगड़ने का अंदेशा हो गया तो प्रशासन एक्टिव हो गया। आनन फानन में मिटिंग बुलाकर डिसीजन लिया गया कि थर्ड लेन को पार्किंग के रूप में उठा दिया जाय। इसके बाद राम दल निकला। पार्किंग की सुविधा देते हुए प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया था कि इस मामले में कोर्ट में पेंडिंग पीआईएल के डिसीजन का वेट किया जाएगा। इसी हफ्ते सुनवाई के दौरान कोर्ट ने प्रशासन से थर्ड लेन को पार्किंग के रूप में इस्तेमाल करने पर विचार करने का निर्देश दिया था। इसके बाद नगर निगम ने एमजी रोड पर पत्थर गिरिजा घर चौराहे से लेकर सुभाष चौराहा तक और सुभाष चौराहे से लेकर हनुमान मंदिर तक सड़क पटरी के दोनों तरफ पार्किंग का ठेका कर दिया। रेट काफी हाई रखा गया। रेट का विरोध हुआ तो मामला मेयर तक पहुंचा। मेयर ने खुद रेट पर आपत्ति जता दी।

रेट मल्टीलेवल पार्किंग के बराबर

शनिवार को मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी की अध्यक्षता और प्रभारी नगर आयुक्त मुशीर अहमद की मौजूदगी में अधिकारियों की मीटिंग हुई।

इसमें मल्टीलेवल पार्किंग के रेट के बराबर ही कार और बाइक की पार्किंग का रेट रखने का निर्णय लिया गया।

मल्टीलेवल पार्किंग में 3 घंटे के लिए कार पार्किंग का रेट 30 रुपये है।

एमजी मार्ग की सर्विस लेन पार्किंग में 50 रुपये दो घंटे के देने पड़ते थे

नए आदेश के मुताबिक एमजी रोड पर पहले दो घंटे के लिए 20 रुपये और फिर 10 रुपये प्रति घंटा रेट लगेगा।

यानी तीन घंटा के लिए मल्टीलेवल पार्किंग और एमजी रोड की सर्विस लेन पर कार पार्किंग का रेट अब बराबर हो जाएगा।

फ्री नहीं होगी एसपी मार्ग पर पार्किंग

हाईकोर्ट के निर्देश पर सरदार पटेल मार्ग पर महिला पॉलिटेक्निक की जमीन पर पार्किंग डेवलप की जा रही है। यहां 21 अक्टूबर से पार्किंग शुरू करा देने की तैयारी है। फिलहाल यहां पार्किंग फ्री रहेगी। पार्किंग का ठेका उठाने के लिए नगर निगम जल्द ही टेंडर कराएगा। बताया जा रहा है कि टेंडर के बाद यहां भी पार्किंग फ्री नहीं रह जायेगी।

एमजी मार्ग की सर्विस लेन में बनायी गयी पार्किंग का रेट संडे से आधे से कम हो जायेगा। इससे लोगों को बहुत राहत मिलेगी। जिसका फायदा पब्लिक के साथ ही व्यापारियों को भी होगा।

अभिलाषा गुप्ता नंदी

मेयर, नगर निगम, प्रयागराज

पार्किंग रेट

अब 20 रुपये दो घंटा के लिए कार पार्किंग

10 रुपये प्रति घंटा दो घंटे के बाद

10 रुपये दो घंटा के लिए टू व्हीलर पार्किंग

5 रुपये प्रति घंटा दो घंटा के बाद

पहले

50 रुपये दो घंटा के लिए कार पार्किंग

30 रुपये प्रति घंटा दो घंटे के बाद

20 रुपये दो घंटा के लिए टू व्हीलर पार्किंग

10 रुपये प्रति घंटा दो घंटा के बाद

मल्टीलेवल पार्किंग का रेट

30 रुपये तीन घंटा के लिए कार पार्किंग

10 रुपये तीन घंटा के लिए टू व्हीलर पार्किंग

60 रुपये 12 घंटे के लिए फोर व्हीलर पार्किंग

30 रुपये 12 घंटा के लिए टू व्हीलर पार्किंग

1000 रुपये मंथली कार पार्किंग पास बनवाने वालों के लिए

Posted By: Inextlive