-पीडीएस दुकानों के आवंटन में 50 परसेंट रिजर्वेशन लागू होने के बाद डिपार्टमेंट एक्टिव

PATNA: पीडीएस की दुकानों के आवंटन में भ्0 परसेंट रिजर्वेशन लागू होने के बाद ख्म् जनवरी ख्0क्भ् से राज्य के सभी एसडीओ के ऑफिसों से नए लाइसेंस का मिलना शुरू होगा। ये कहा फूड मिनिस्टर श्याम रजक ने। उन्होंने कहा कि इसके बाद सूबे की सभी पीडीएस प्रणाली के रिक्त दुकानों को भरने के लिए जल्दी ही लाइसेंस देने की प्रक्रिया पूरी करा ली जाएगी।

भ्भ्ख्क्म् में से ब्ख्090 कार्यरत

श्याम रजक ने कहा कि वर्तमान में कुल भ्भ्ख्क्म् पीडीएस दुकानों में से ब्ख्090 दुकानें कार्यरत हैं। इसमें से एससी का म्8म्म् एसटी का ख्9भ्, पिछाड़ा वर्ग को क्ख्ब्ब्फ्, अतिपिछड़ा वर्ग को ख्8क्9, अल्पसंख्यक वर्ग को फ्0भ्म्, महिला वर्ग को फ्ब्0फ्,महिला स्वयं सहायता समूह को ख्क्7 अन्य स्वयं सहायता समूह को क्ख्ब्, सहयोग समिति या पैक्सों को ब्भ्ख्7, विकलांग वर्ग को क्7फ् और सामान्य वर्ग को 8क्70 दुकानें आवंटित हैं। अभी पूरे राज्य में लगभग क्फ् हजार से ज्यादा पीडीएस दुकानें रिक्त हैं। इनको निर्धारित रिजर्वेशन के अनुरूप नए लाइसेंस नियमानुसार निर्गत करने की कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive