- वेस्ट एंड रोड पर वन वे टै्रफिक के नाम पर नहीं हुआ कोई काम

- दोनों साइड चल रहा था टै्रफिक, नहीं रोके जा रहे वाहन

मेरठ- वेस्ट एंड रोड पर वन वे करने के नाम पर प्रशासन ने मानों मजाक ही किया हो। दोनों ही साइड पर टै्रफिक बिना किसी रोक टोक के चल रहा था। उधर प्रशासनिक अधिकारी इस नजारे को चुप्पी साधे देख रहे थे। केवल यही नहीं, बिना हेलमेट के गुजरते वाहनों को भी नहीं रोका गया था। ऐसे में वन वे के नाम पर मजाक ही हुआ।

खूब उड़ी धज्जियां

कहने के लिए प्रशासन ने खुद ही इस वन वे के सुझाव को बेहतर माना था और हामी भरी थी, लेकिन अभियान के नाम पर धज्जियां ही उड़ाई गई, क्योंकि अभियान के दौरान प्रशासन के सामने से ट्रिपलिंग करते गुजरते वाहनों, बिना हेलमेट पहने वाहन भी बिना किसी रोक टोक के गुजर रहे थे।

बॉक्स

नीली बत्ती की गाड़ी भी गुजरी

वैसे तो शासन ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को नीली बत्ती उतारने का निर्देश जारी कर दिया है, लेकिन इस वन वे की प्लानिंग को फेल करते हुए एक नीली बत्ती की गाड़ी भी घुस गई।

क्या कहते हैं पेरेंट्स

कहने के लिए ही वन वे था, काफी सारे वाहन बिना हेलमेट के गुजरे हैं, लेकिन किसी को भी रोका नहीं गया है।

-आंचल

मैंने तो खुद देखा है, एक ही बाइक पर तीन लोग सवार होकर गुजर रहे थे। लेकिन उनको कोई रोकने वाला नहीं था।

-रेनू

कहने को ही वन वे था, अगर वास्तव में होता तो इस तरह से बिना हेलमेट के वाहन न गुजरते।

-दिव्या

अक्सर स्कूलों के बाहर जाम को सुधारने के लिए प्लान बनाए जाते हैं। लेकिन हकीकत में कोई काम नहीं होता है।

-अनुज जैन

वन वे के नाम पर कुछ नहीं था। बस प्रशासन के लोग खड़ा होकर तमाशा देख रहे थे।

-विनेश तोमर

ऑफिशियल स्टैंड

मैंने तो अभियान चलाया था। अधिकतर वाहनों को रोका भी गया था। पूरी प्रक्रिया चलाई गई है।

-किरण, एसपी टै्रफिक

Posted By: Inextlive