पतंजलि मेगा फूड पार्क को जमीन मिलने का यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भले भरोसा दिला दिया हो लेकिन राह इतनी आसान नहीं है। अब भी इसमें कर्इ अड़चनें हैं जिन्हें दूर करना लालफीताशाही में किसी चुनौती से कम नहीं है।


पूर्व आईआईडीसी अनिल कुमार गुप्ता ने किया ट्वीटlucknow@inext.co.inLUCKNOW : योग गुरु बाबा रामदेव के नोएडा में प्रस्तावित मेगा फूड पार्क के लिए सबलीज पर भूमि देने से पहले यमुना एक्सप्रेस वे डेवलपमेंट अथॉरिटी बोर्ड की अनुमति जरूरी है। इसके बाद ही कैबिनेट इस बारे में कोई अहम फैसला ले सकती है। यह कहना है पूर्व आईआईडीसी एवं प्रमुख सचिव राजस्व अनिल कुमार गुप्ता का। रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण द्वारा फूड पार्क को नोएडा की जगह दूसरी जगह ले जाने के बाद राज्य सरकार ने हरकत में आते हुए इसे रोकने के प्रयास किए तो अनिल कुमार गुप्ता ने इस बाबत ट्वीट कर अपनी राय जाहिर की।बाकी कंपनियां भी करेंगी मांग
वहीं जानकारों की मानें तो यदि राज्य सरकार पतंजलि मेगा फूड पार्क को सबलीज पर भूमि देने की अनुमति प्रदान करती है तो यह मामला नोएडा की बाकी कंपनियों के लिए नजीर भी बन सकता है। भविष्य में वे भी पूर्व में खरीदी गयी भूमि को अपनी दूसरी कंपनी को सबलीज पर देने की मांग कर सकती हैं जिससे यीडा को करोड़ों रुपये के राजस्व से हाथ धोना पड़ सकता है। फिलहाल यह मामला अब राज्य सरकार के पाले में हैं और आगामी 12 जून को होने वाली कैबिनेट में इसे लेकर फैसला लिया जाना है। अब देखना यह है कि राज्य सरकार इस बाबत क्या फैसला लेती है।पतंजलि के फूड पार्क को सबलीज पर जमीन देगी सरकारफूड पार्क डेवलप करने वालों से 5 साल तक ब्याज नहीं

Posted By: Satyendra Kumar Singh