- एलयू का नया सेशन आज से होगा शुरू

LUCKNOW:

एलयू में नए सेशन का आगाज मंगलवार से होगा। पहले दिन नए स्टूडेंट्स के स्वागत के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। वीसी प्रो। एसपी सिंह सुबह 9 बजे गेट नंबर एक स्थित सरस्वती प्रतिमा पर पूजा करेंगे। इसमें सभी विभागाध्यक्षों, शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को सुबह 8:45 बजे उपस्थित होने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अलावा डिप्टी सीएम डॉ। दिनेश शर्मा भी क्लास लेंगे। वीसी प्रो। एसपी सिंह ने बताया कि सभी विभागों को टाइम टेबल के अनुसार कक्षाएं शुरू कराने के निर्देश ि1दए गए हैं।

डिप्टी सीएम लेंगे क्लास

इस दिन को यादगार बनाने के लिए पहली क्लास प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ। दिनेश शर्मा लेंगे। यूनिवर्सिटी के मालवीय सभागार में लगभग डेढ़ घंटे की क्लास में राष्ट्रनिर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर डिप्टी सीएम स्टूडेंट्स से रूबरू होंगे। कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन की ओर से होगा। लूटा के अध्यक्ष डॉ। नीरज जैन ने बताया कि कार्यक्रम सुबह 10:30 से 12:30 बजे के बीच चलेगा।

बॉक्स

नए स्टूडेंट्स इसका रखें ध्यान

- अपना परिचय पत्र अवश्य लाएं। परिचय पत्र नहीं हो तो प्रथम फीस रसीद तथा पुराना परिचय पत्र लेकर आएं।

- वाहन निर्धारित स्टैंड पर ही खड़े करें।

- क्लास होने पर पुस्तकालय में जाकर पढ़ाई करें या वापस अपने घर जाएं।

- किसी बाहरी व्यक्ति को न बुलाएं।

- समूह बनाकर परिसर में भ्रमण न करें।

- बाहरी व्यक्ति का प्रवेश और रैगिंग पूर्णत: प्रतिबंधित है।

- परिसर में धरना, प्रदर्शन, जुलूस एवं दीवारों पर लिखावट या पोस्टर लगाने पर रोक है।

- परिसर या उसके आसपास तम्बाकू, पान मसाला आदि का इस्तेमाल व बिक्री मना है।

- हॉस्टल में किसी बाहरी व्यक्ति को लेकर न आएं।

- बड़े वाहन लेकर परिसर में न आएं।

Posted By: Inextlive