-2014-16 बैच में शामिल होंगे 480 स्टूडेंट्स

द्भड्डद्वह्यद्धद्गस्त्रश्चह्वह्म@द्बठ्ठद्ग3ह्ल : कंट्री के टॉप प्राइवेट बी स्कूल्स में शामिल सिटी स्थित एक्सएलआरआई में नए एकेडमिक सेशन (2014-16) की शुरुआत 16 जून को होगी। वेलकम सेरेमनी को एक्सएलआरआई के डायरेक्ट फादर ई अब्राहम और डीन एकेडमिक्स प्रो प्रणबेश रे एडरेस करेंगे। इस दौरान नए बैच के सभी स्टूडेंट्स और फैकल्टी मेंबर्स प्रजेंट रहेंगे।

इतने स्टूडेंट्स होंगे शामिल

वेलकम सेरेमनी में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स में बिजनेस मैनेजमेंट (बीएम) के 180, ह्यूमेन रिसोर्स मैनेजमेंट (एचआरएम) के भी 180 और एक साल के जेनरल मैनेजमेंट प्रोग्राम (जीएमपी) के 120 स्टूडेंट्स शामिल होंगे। इसके अलावा एक्सएलआरआई द्वारा पढ़ाए जाने वाले जिन प्रोग्राम में स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया हैउनमें एफपीएम में 14, ईएफपीएम में 16 और बीएमई में 56 स्टूडेंट्स शामिल हैं। नए स्टूडेंट्स के वेलकम करने को लेकर डायरेक्टर फादर अब्राहम ने खुशी जाहिर की है।

Posted By: Inextlive