-रेल प्रशासन ने दस जनवरी से रोकने का लिया फैसला

-हजारों यात्रियों को मिलेगा टे्रन के ठहराव का लाभ

टूंडला: रेल प्रशासन ने इटावा जनपद की जनता को इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव भर्थना स्टेशन पर करके नव वर्ष का तोहफा दिया है। इटावा रेलवे स्टेशन को छोड़ जनपद के आसपास के रेलवे स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव न होने के कारण यात्रियों को इटावा रेलवे स्टेशन की ओर दौड़ लगानी पड़ती थी। लंबे समय से भर्थना रेलवे स्टेशन पर मेल/एक्सप्रेस टे्रनों के ठहराव की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी। जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने दस जनवरी से अप व डाउन में आगरा से चलकर लखनऊ जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव की घोषणा कर दी। आगरा से चलकर लखनऊ जाने वाली यह ट्रेन सुबह 8.25 बजे व अप में यह ट्रेन 7.15 बजे भर्थना रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव मात्र एक मिनट के लिए किया गया है। फिलहाल में टे्रन में ठहराव मात्र 6 माह के लिए किया गया है। मंडल यातायात प्रबंधक डा। शिवम् शर्मा ने बताया कि अगर रेलवे के मानकों के मुताबिक स्टेशन से राजस्व की प्राप्त होती है तो इसे आगे भी जारी रखा जायेगा। अन्यथा स्टोपेज को खत्म कर दिया जायेगा। हालांकि आठ जनवरी से 29 फरवरी तक कोहरे के चलते ट्रेन के प्रतिदिन के बजाए दो दिन फेरे कर दिए हैं।

Posted By: Inextlive