- ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए शुरू होगी नई व्यवस्था

- लेन बदला तो हो जाएगी कार्रवाई, देना होगा 1600 फाइन

PATNA: पटना जू से लेकर वोल्टास मोड़ तक आने वाले ऑटो एक ही लेन में चलेंगे। जमा से निजाद पाने के लिए ट्रैफिक डिपार्टमेंट की ओर से एक नई व्यवस्था की गई है। इसके तहत जू की ओर से आने वाले सभी ऑटो बायें की ओर एक ही लेन में चलेंगे। अगर लेन क्रॉस किया तो उनपर कार्रवाई होगी। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की टीम तैनात रहेगी। यही नहीं, सीसीटीवी कैमरे से भी इन ऑटो वालों पर विशेष नजर रहेगी। अगर लेन बदला, तो मोटर व्हीकल एक्ट के तहत फाइन भी किया जाएगा। इसकी जानकारी सीनियर एसपी जितेन्द्र राणा ने दी। उन्होंने बताया कि जाम से निजाद के लिए मीटिंग की गई थी, जिसमें डीटीओ और ट्रैफिक डिपार्टमेंट के लोग भी शामिल थे। इस संबंध में डीटीओ दिनेश राय ने बताया कि लेन बदलने पर एक्ट के तहत क्म्00 रुपए फाइन किया जाएगा। इसके अलावा पकड़े जाने पर अन्य कागजातों की जांच भी होगी और फाइन की राशि बढ़ जाएगी। टै्रफिक डिपार्टमेंट के साथ पूरे को-ओर्डिनेशन के साथ यह काम किया जा रहा है। जब भी उन्हें जरूरत होगी आफिसर वहां मौजदू रहेंगे। वैसे जू से लेकर वोल्टास मोड़ तक दो लोगों को डिपार्टमेंट की ओर से तैनात किया जाएगा।

Posted By: Inextlive