- 220 केवी बनेगा नया ट्रांसमिशन ख्ख्0 केवी बनेगा नया ट्रांसमिशन BAREILLY: BAREILLY: निर्बाध बिजली देने के सपने को साकार करने को लेकर बिजली विभाग ने फरीदपुर में नया ट्रांसमिशन बनाने की तैयारी में जुट गई है। जिससे न सिर्फ लाइन ट्रिपिंग की समस्या से निजात मिलेगी। बल्कि ओवरलोड के चलते क्फ्ख् सिविल लाइंस ट्रांसमिशन पर मंडरा रहा खतरा भी कम होगा। ओवरलोड बंटने से निर्बाध बिजली सप्लाई में काफी मदद मिलेगी। क्ख् एकड़ जमीन पर बनाने की तैयारी फरीदपुर में नया ट्रांसमिशन करीब क्ख् एकड़ में बनाई जाएगी। जिसकी क्षमता सिविल लाइंस क्फ्ख् केवी ट्रांसमिशन से अधिक होगी। ट्रांसमिशन के अधिकारियों ने बताया कि फरीदपुर में बनने वाली ट्रांसमिशन की क्षमता ख्ख्0 केवी की होगी। इसके जरिए ख् दर्जन से अधिक सब स्टेशन को बिजली डिस्ट्रिब्यूट की जा सकेगी। जिसके जरिए फिर बिजली उपभोक्ताओं के घरों तक बिजली पहुंचेगी। दो-तीन जगहों पर देखी गई जमीन ट्रांसमिशन सेक्शन के एक्सईएन अंशुमन ने बताया कि नए ट्रांसमिशन के लिए जमीन की तलाश की जा रही है। दो-तीन जगहों पर जमीन देखी जा चुकी हैं। बस फाइनल मुहर लगनी बाकी है। जैसे ही पावर कॉरपोरेशन जमीन पर सहमति जताता है, काम शुरू कर दिया जाएगा। यदि, सब कुछ ठीक रहा तो म् महीने में सब स्टेशन बन कर तैयार हो जाएगा। उपभोक्ता बढ़े लेकिन क्षमता नहीं पिछले दो वर्ष में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या में काफी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। जिले में भ्0 हजार से अधिक लोगों को नए बिजली कनेक्शन बांटे गए हैं, लेकिन, उसके अकॉर्डिग ट्रांसमिशन की कैपिसिटी नहीं बढ़ी। जिसकी वजह से फॉल्ट और लाइन ट्रिपिंग की प्रॉब्लम्स बनी रहती है। बॉक्स - ख्ख्0 केवी होगी नए ट्रांसमिशन की क्षमता। - क्ख् एकड़ जमीन पर फरीदपुर में बनेगा ट्रांसमिशन। - नए ट्रांसमिशन के बनने से लोड बंटेगा फॉल्ट होंगे कम। बनने वाले नए ट्रांसमिशन की क्षमता ख्ख्0 केवी की होगी। इससे निर्बाध बिजली सप्लाई में काफी हद तक मदद मिलेगी। अंशुमन, एक्सईएन, ट्रांसमिशन बिजली विभाग

Posted By: Inextlive