आगरा. वो रात में निकलते हैैं कोई चोरी करने के लिए नहीं. कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए नहीं. वो बस बाइक को आग लगाकर गायब हो जाते हैैं. पिछले आठ दिनों तीन स्थानों पर पांच बाइकों को कुछ सिरफिरे आग लगा चुके हैैं.पुलिस इस तरह की वारदात को साइको मानकर चल रही है. पुलिस परेशान है हैरान है कि क्या करे इस क्राइम को क्या नाम दूं.


बाइक कर दी गायब थाना हरीपर्वत के खंदारी निवासी संदीप वर्मा के घर किराए पर अनिल कुमार और सुभाषचंद रहते हैं। सटरडे मॉर्निंग घर का मेन गेट खुला देखकर हैरान रह गए। बरामदे से बाइक लापता थी। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोलरूम को दी। लेकिन घर से थोड़ी दूरी पर ही दोनों की बाइकें जली हालत में पड़ी हुई मिल गईं।पुलिस भी हैरानकेस 1. मौके पर पहुंची पुलिस भी हैरान थी कि चोरी करने की जगह बाइक जलाकर क्यों भागे हैं। ये किस तरह के चोर हैं। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी इंक्वायरी की, लेकिन कोई जानकारी हासिल नहीं हुई। मकान मालिक ने बताया कि मेनगेट को लोहे की भारी रॉड से तोड़कर खोला गया है। किसी भी बाइक का इंश्योरेंस नहीं था।केस 2.
पांच सितबंर सटरडे को थाना सिकंदरा के सेक्टर-16 में भी चोर घर से बाइक निकाल कर आग के हवाले कर गए थे। सेक्टर-16 निवासी पूरनमल का घर भगवानदास ने किराए पर ले रखा था। वह एसएन से रिटायर हैं। रात को घर में क्रार्यक्रम था। उनके दामाद सतपाल भी फैमली के साथ आए थे। वह भी एसएन में फार्मासिस्ट है। उनकी हीरो होंडा बाइक को जलाकर भाग गए थे। केस 3.


थाना छत्ता के पीपल मंडी पुलिस चौकी से थोड़ी दूर पर संडे पांच सितंबर को चोर घर के बाहर रखी एक्टिवा और बाइक को जलाकर गए थे। इंस्पेक्टर भानू प्रताप सिंह ने बताया कि वहां ज्यादातर लोगों की गाडिय़ां बाहर ही रखी जाती हैं। शलभ माथुर-एसएसपी आगराशहर में इस तरह की घटनाओं को तो कोई साइको अपराधी ही कर सकता है। हमारे संज्ञान में आया है इसकी जांच कराई जा रही है.

Posted By: Inextlive