- ऐतिहासिक इमारतों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का कार्य लेने लगा आकार

- जिला प्रशासन की ड्रोन टीम ने सोमवार को निर्माण कार्य का लिया जायजा

LUCKNOW: पुराने लखनऊ मे चल रहा ऐतिहासिक इमारतों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का कार्य अब आकार लेने लगा है। ज्यादातर कार्य 50 से 80 परसेंट तक पूरा हो चुका है। इससे रूमी गेट की खूबसूरती बढ़ी है तो घंटाघर के आस-पास का नजारा भी खूबसूरत हो गया है। डीएम राजशेखर ने बताया कि जो भी शेष कार्य है, वह अगले तीन महीने में पूरा हो जाएगा। सोमवार को जिला प्रशासन की ड्रोन टीम ने इनके निर्माण कार्यो का जायजा लिया।

कोबाल स्टोन वर्क

पीडब्ल्यूडी की ओर से कोबाल स्टोन वर्क भी लगभग 70 परसेंट तक कंपलीट हो चुका है। यह कार्य अगले माह के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। इस निर्माण कार्य के दौरान रूमी गेट की वर्तमान ऊंचाई बनाये रखने के लिए पर्याप्त सर्तकता एवं जरूरी उपाय सुनिश्चित किये जा रहे हैं।

घंटाघर तालाब

एलडीए की आरे से घंटाघर तालाब के जीर्णोद्धार का काम 95 परसेंट तक पूरा हो गया है। शेष काम में सेफ गार्ड और ग्रीनरी कार्य होना है, जो कि इसी माह के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।

घंटाघर पार्क

डीएम के अनुसार घंटाघर के पार्क का कार्य भी 50 प्रतिशत तक पूरा कर लिया गया है। शेष कार्य अगले माह के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। यह कार्य भी लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा कराया जा रहा है।

सतखंडा पार्क

नगर निगम की ओर से सतखंडा पार्क का कार्य भी 100 परसेंट तक पूरा हो चुका है। जिसे हुसैनाबाद ट्रस्ट को हैंडओवर कर दिया गया है। जबकि सतखंडा भवन के जीर्णोद्धार का कार्य प्रगति पर है, जो अगले तीन महीने में पूरा कर लिया जाएगा।

अक्टूबर से चलेगा 132 केवी सब स्टेशन

ट्रांसमिशन विभाग द्वारा गैस पर आधारित 132 केवी सब स्टेशन का कार्य भी 70 परसेंट तक पूरा हो चुका है। शेष कार्य सितंबर तक पूरा हो जाएगा, जिसके बाद ये अक्टूबर माह से शुरू हो सकेगा।

आकार ले रहा नया पुल

पक्का पुल के बराबर नये पुल का निर्माण सेतु निगम द्वारा किया जा रहा है, जो कि 60 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। शेष कार्य माह जनवरी 2017 तक पूरा हो जायेगा। इसके लिए रिवाइज्ड बजट का मामला अभी पेंडिंग है, जिसे इसी माह तक सुलझा लिया जाएगा।

Posted By: Inextlive