Patna: अंदाज डिफरेंट अलग-अलग प्लेस और वेलकम के तरीके भी डिफरेंट. पूरे पटना से एक ही आवाज निकल रही थी हैपी न्यू ईयर. साल का पहला दिन पटनाइट्स के नाम रही. कैपिटल में मस्ती और उल्लास के साथ 2014 का वेलकम किया गया.


पार्कों में ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही थीन्यू ईयर का खुमार इतना कि शहर की सड़कों पर कम पार्कों में ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही थी। कैपिटल के संजय गांधी उद्यान में एनिमल्स के बीच जहां न्यू ईयर मनाया गया, वहीं ईको पार्क और बुद्ध स्मृति पार्क में घर से बने हुए लजीज व्यंजन का महिलाओं ने लुफ्त उठाया। इतना ही नहीं, साल को यादगार बनाने के लिए युवाओं ने साउंड आर्केस्ट्रा पार्टी, ढोल और भागंड़ा पार्टी, बैंडबाजे, अतिशबाजी के साथ नए स्टाइल में न्यू ईयर का वेलकम किया।पहले मंदिर में भगवान की पूजा


साल अच्छा बीते इसके लिए कैपिटल के बड़े मंदिर में सुबह तीन बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। न्यू ईयर की शुरुआत मैक्सिमम लोगों ने मंदिरों में दर्शन पूजन के साथ तो कुछ लोगों ने पर्यटक स्थल पर घूमकर किया। पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर और बोरिंग रोड के पंचमुखी मंदिर पर सुबह तीन बजे से ही श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई थी। पटना वीमेंस कॉलेज की तन्वी, अंकिता, खुशबू व प्रियंका ने बताया कि हमलोग सुबह-सुबह मंदिर गए, भगवान की पूजा की और फिर उसके बाद मस्ती का बैंड बाजा बजाने में मशगूल हो गए।

एनिमल्स के बीच न्यू ईयर की मस्ती
न्यू ईयर का सेलिब्रेशन प्राकृतिक सौंदर्य के बीच मनाने का कुछ अलग ही आनंद आता है। संजय गांधी उद्यान में पटनाइटस अपनी फैमली के साथ एनिमल्स के बीच हैपी न्यू ईयर सेलिबे्रट करने में मशगूल रहे। बच्चे जहां मिकी माउस में जंप कर रहे थे, वहीं यंगस्टर्स अपने कैमरे व मोबाइल फोन से सभी फोटो कैद करने में लगे थे। जू में आए बच्चों को सांता क्लाज ने चॉकलेट भी दिया। जू के डायरेक्टर एस चंद्रशेखर ने बताया कि पिछले साल की तुलना में 25 परसेंट विजिटर्स अधिक थे। इस बार 15 लाख 60 हजार रुपए के टिकट बेचे गए।इको पार्क में लजीज व्यंजनों का लुत्फराजधानी वाटिका में सैकड़ों की संख्या में पब्लिक की भीड़ जुटी रही। पार्क में महिलाओं ने घर से बने लजीज व्यंजन का लुफ्त खुले वातावरण में उठाया। उज्जवल उपाध्याय ने बताया कि न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए पहले से ही प्लानिंग कर ली थी। संजय गांधी जैविक उद्यान अपने सभी फ्रेंड्स के साथ मौज-मस्ती की। वहीं, सुनीत कुमार का कहना था कि सबसे पहले जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर पर दर्शन करने गए, फिर पैरेंटस के साथ इको पार्क जाकर हैपी न्यू ईयर को यादगार बनाया।

Posted By: Inextlive