गूगल मैप और नेविगेशन सिस्‍टम भले ही करोड़ों यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित हो रहा। लेकिन अमेरिकन ड्राइवर्स के लिए यह किसी मुसीबत से कम नहीं। खबरों की मानें तो गूगल नेविगेशन में लेफ्ट टर्न सजेशन ने अमेरिका में रोड एक्‍सीडेंट की तादाद बढ़ा दी है।

अमेरिका ने जताई आपत्ति
न्यूयॉर्क सिटी काउंसिल मेंबर्स ने गूगल को लिखित रूप से शिकायत दर्ज कराई है। इन मेंबर्स का कहना है कि गूगल अपने नेविगेशन सिस्टम में लेफ्ट टर्न सजेशन को रिड्यूस कर दे। ताकि रोड एक्सीडेंट कम हो जाएं। आपको बता दें कि गूगल मैप का नेविगेशन फीचर ट्रैवलिंग के दौरान काफी फायदेमंद साबित होता है। ड्राइवर्स इसकी मदद से रास्तों का पता आसानी से लगा सकते हैं। लेकिन अमेरिका में इस सिस्टम ने न्यूयॉर्क शहर में रोड एक्सीडेंट की संख्या बढ़ा दी है।
गंभीर समस्या बन गई
रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल नेविगेशन की बदौलत न्यूयॉर्क सिटी में पिछले साल तकरबीबन 25 रोड एक्सीडेंट हुए थे। सिटी काउंसिल मेंबर ब्रैड लेंडर और डेनिस रोड्रेग्ज ने अपनी शिकायत में लिखा कि, गूगल नेविगेशन सिस्टम में लेफ्ट टर्न सजेशन की संख्या को जितना हो सके कम कर दे। ताकि अमेरिकी ड्राइवर्स को टर्न करने पर किसी तरह की दिक्कतें महसूस न हों। ब्रैड का कहना है कि, गूगल जिस तरह Avoid highways, Avoid tolls और Avoid ferries फीचर्स प्रोवाइड कराता है, उसी तरह Reduce left turns को भी उपयोग में लाए।

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari