वर्ल्‍ड कप 2015 में न्‍यूजीलैंड ने अभी तक जिस तरह का परफार्मेंस दिया है वह काबिले तारीफ है. कीवियों की यह टीम इस टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए सेमीफाइनल तक पहुंच गई है. यहां तक तो सफर आसान था लेकिन आगे का मुकाबला कीवियों को भारी पड़ सकता है. वर्ल्‍ड कप रिकॉर्ड पर नजर डालें तो न्‍यूजीलैंड 6 बार सेमीफाइनल में पहुंची है जहां उसे हर बार करारी हार मिली है. अब ऐसे में 7वीं बार 2015 वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से सामना करते हुए कीवियों पर काफी प्रेशर होगा.

 

 

(1) 1975 वर्ल्ड कप :- 1975 में खेला गया पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज के नाम गया था. उस दौरान कैरेबियाई टीम सबसे ताकतवर मानी जाती थी. इस वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड का सामना वेस्टइंडीज से हुआ था, जिसमें कीवियों को 5 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी और उसका फाइनल का सफर थम गया था.


(2) 1979 वर्ल्ड कप :-
इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड ने काफी मेहनत से सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पहला सेमीफाइनल खेलते हुए कीवियों को 9 रन से हार झेलनी पड़ी थी. हालांकि यह मैच काफी क्लोज गया था लेकिन किस्मत ने न्यूजीलैंड का फिर से साथ नहीं दिया और वर्ल्ड कप जीतने का सपना फिर अधूरा रह गया.


(3) 1992 वर्ल्ड कप :-
न्यूजीलैंड में खेले गए 1992 का वर्ल्ड कप कीवियों के लिए एक बुरे सपने जैसा था. टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया था जिसमें पाकिस्तान ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी. हालांकि कीवियों को उनके होम ग्राउंउ पर हराना एक बड़ी चुनौती थी लेकिन पाक ने यह करके दिखाया और वर्ल्ड कप चैंपियन बना.


(4) 1999 वर्ल्ड कप :-
अच्छे प्रदर्शन और टीम एकजुटता के साथ न्यूजीलैंड की टीम एक बार फिर 1999 में सेमीफाइनल में पहुंची. जहां उसका सामना फिर से पाकिस्तान से हुआ. इस मैच में पाकिस्तान ने 9 विकेट से जीत दर्ज करके कीवियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया.


(5) 2007 वर्ल्ड कप :-
वेस्टइंडीज में खेला गया यह वर्ल्ड कप न्यूजीलैंड के साथ-साथ एशियाई टीमों के लिए भी खास बना था. एक ओर जहां पहले सेमीफाइनल में श्रीलंका ने 81 रन से जीत दर्ज करके कीवियों को बाहर किया था. वहीं दूसरी ओर इंडिया और पाकिस्तान जैसी मजबूत टीमें ग्रुप राउंड से ही बाहर हो गई थीं.


(6) 2011 वर्ल्ड कप :-
6वीं बार फाइनल जीतने की आस लिए न्यूजीलैंड को 2011 में फिर से शिकस्त का सामना करना पड़ा. इस वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में श्रीलंका और न्यूजीलैंड आमने सामने थे, जिसमें श्रीलंका ने 5 विकेट से जीत दर्ज करके कीवियों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.


2015 में क्या होगा
पिछले 6 मुकाबलों में तो न्यूजीलैंड का सपना पूरा नहीं हो सका, लेकिन इस बार टीम पूरी मजबूती के साथ अपने विजय अभियान को आगे बढ़ा रही है. टीम के बॉलर्स और बैट्समैन सभी फॉर्म में चल रहे हैं. लेकिन सेमीफाइनल में हारने की पनौती कीवियों को कहीं न कहीं कमजोर कर सकती है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि न्यूजीलैंड अपने इस रिकॉर्ड को सुधार पाते हैं या फिर सातवीं बार भी उनका फाइनल जीतने का सपना सिर्फ सपना ही रह जाएगा.

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari