आईपीएल 2021 में केकेआर का हिस्सा रहे कीवी प्लेयर टिम साइफर्ट साथी खिलाड़ियों के साथ भारत से नहीं निकल पाए। साइफर्ट कोरोना पाॅजिटिव निकले हैं और फिलहाल अहमदाबाद में आइसोलेशन में रह रहे हैं।

क्राइस्टचर्च (पीटीआई)। न्यूजीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज टिम साइफर्ट कोरोना पाॅजिटिव निकले हैं। वह आईपीएल 2021 में केकेआर का हिस्सा थे। हालांकि वायरस से संक्रमित होने के चलते वह साथी खिलाड़ियों के साथ वापस चार्टर फ्लाइट से नहीं जा पाएंगे। इसके बजाय, वह चेन्नई लौटने से पहले अहमदाबाद में क्वारंटीन में रहेंगे, जहां उनका इलाज एक निजी अस्पताल में किया जाएगा। साइफर्ट अपने आरटी-पीसीआर टेस्ट में पाॅजिटिव आए हैं और हल्के लक्षणों का अनुभव कर रहे हैं।

साइफर्ट की रिपोर्ट आई पाॅजिटिव
न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने कहा कि साइफर्ट ने 10 दिनों में सात निगेटिव टेस्ट दिए थे मगर उनका अंतिम टेस्ट पाॅजिटिव आया। व्हाइट ने कहा, "यह टिम के लिए वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है और हम उसके लिए वह सब कुछ करेंगे जो हम इस अंत से कर सकते हैं, और उम्मीद है कि वह नकारात्मक परीक्षण कर पाएगा, और जैसे ही वह फिर से ठीक हो जाएगा, उसे छुट्टी के लिए मंजूरी दे दी जाएगी।' व्हाइट ने एक विज्ञप्ति में कहा, "समाचार प्राप्त करने के बाद से, हमने टिम के लिए समर्थन का आयोजन किया है और खिलाड़ियों के संघ के माध्यम से, अपने परिवार के साथ संपर्क में हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उन्हें पूरी तरह से जानकारी मिल सके।"

निगेटिव आने पर जा सकेंगे घर
एक बार जब साइफर्ट अपना क्वारंटीन पूरा कर लेंगे और COVID-19 टेस्ट में निगेटिव आते हैं, तो उन्हें न्यूजीलैंड में वापस स्थानांतरित कर दिया जाएगा जहां वह 14-दिन तक होम आइसोलेशन में रहेंगे। बता दें न्यूजीलैंड के लिए दो चार्टर फ्लाइट में से एक पहले ही जा चुकी है और दूसरी आज शाम को निकलनी है। साइफर्ट वर्तमान में चेन्नई में स्थानांतरण की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जहां उनका इलाज उसी निजी अस्पताल में किया जाएगा जिसमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी माइकल हसी पहले सप्ताह में वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद से रह रहे हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari