आंगन में मिली लाश, घटना के बाद से ससुरालीजन फरार

पति समेत ससुरालीजनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

आगरा। ससुराल में नवविवाहिता का शव जली अवस्था में आंगन में पड़ा मिला। पांच माह पूर्व ही उसकी शादी हुई थी। घटना के बाद से ससुरालीजन फरार हैं। मृतका के पिता ने पति समेत ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

डौकी के आमहोद निवासी जयप्रकाश दूध व्यवसायी हैं। उन्होंने 19 अप्रैल 2019 को अपनी बेटी सुलेखा उर्फ नंदिनी का विवाह जमुनी गांव, डौकी निवासी चोब सिंह के साथ किया था। जयप्रकाश का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन बेटी सुलेखा को प्रताडि़त कर रहे थे। उनसे दहेज की मांग की जा रही थी। जयप्रकाश के मुताबिक रविवार रात उन्हें फुफेरे भाई बहादुर सिंह ने फोन कर बताया कि बेटी सुलेखा की हत्या कर दी गई है। सूचना के बाद उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी और परिजनों संग पहुंचे। बताया कि आंगन में सुलेखा का शव जली अवस्था में पड़ा हुआ था। ससुरालीजन फरार हो चुके थे। सूचना पर सीओ प्रभात कुमार, इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार मय पुलिस बल पहुंच गए। सीओ के मुताबिक पिता जयप्रकाश की तहरीर पर बेटी के पति चोब सिंह, ससुर भगवान दास, सास गुड्डी देवी, जेठ वीरेंद्र सिंह, जेठानी ममता देवी, ननद रजनी के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

Posted By: Inextlive