- डीएम के नेतृत्व में निकाय चुनाव को सफल बनाने में जुटा प्रशासन

- राजनैतिक पोस्टर, बैनर व होर्डिग हटाने के दिए निर्देश

ALLAHABAD: निकाय चुनाव का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। एक नवंबर से नामांकन शुरू होने जा रहा है और तैयारियां जोरों पर हैं। अधिकारियों को नामांकन केंद्रों का दौरा कर संवेदनशील केंद्रों की सूची तैयार करने के आदेश दिए गए हैं। रविवार को डीएम सुहास एलवाई ने संगम सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक में कहाकि शहर में लगे राजनीतिक बैनर, पोस्टर व होर्डिग को तत्काल हटाया जाए। यह भी कहा कि 26 नवंबर को वोटिंग के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाना है, उनकी रवानगी में कोई समस्या न हो और रूट को चेक कर लिया जाए।

तीसरी आंख से करें निगरानी

डीएम ने कहा कि उम्मीदवारों के प्रचार प्रसार पर अधिकारी अपनी नजर बनाए रखें। इसके लिए सीओ एवं एसडीएम अपने साथ वीडियोग्राफर एवं फोटोग्राफर अवश्य रखेंगे। किसी भी राजनीतिक पार्टी द्वारा नियम व कानून का उल्लंघन नहीं किया जाएगा। पोलिंग स्टेशनों की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी कराई जाए। इसके अलावा अवैध खनन और अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश अधिकारियों को दिए गए हैं। कहा कि चुनाव के दौरान अपराधिक प्रकृति वालों से पूरी तरह असलहे जमा करा लिए जाएं। यह भी कहा कि पूरे शहर में निषेधाज्ञा लागू हो गई और इस दौरान अराजक तत्वों पर नजर रखी जाए। अवैध शराब बनाने वालों पर भी सख्ती की जाए। इस दौरान एसएसपी के साथ एडीएम, एसडीएम, एएसपी, सीओ तथा सम्बन्धित अधिकारियों ने बैठक की।

Posted By: Inextlive