रेलवे लाइन डबलिंग का काम तेजी से चल रहा है। वंदे भारत एक्सप्रेस आज से पुराने रूट पर चलेगी।

प्रयागराज (ब्यूरो)। इलाहाबाद-वाराणसी रूट पर दौड़ने वाली ट्रेनें जल्द ही 120 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ेंगी। जिसकी तैयारी तेजी से चल रही है। रेलवे लाइन डबलिंग का कार्य भी युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है। हरदत्तपुर-कछवां रोड स्टेशन के बीच रेलवे लाइन दोहरीकरण का काम रविवार को पूरा हो गया। सोमवार से इलाहाबाद-वाराणसी रूट की ट्रेनें पहले की तरह अपने निर्धारित रूट पर चलने लगेंगी। पिछले करीब पंद्रह दिन से कई ट्रेनें इलाहाबाद-छिवकी होकर वाराणसी की तरफ जा रही थी, अब इलाहाबाद सिटी स्टेशन होते हुए अपने निर्धारित रूट पर चलेंगी।

पुराने रूट से चलेगी वंदे भारत

सोमवार से वंदे भारत एक्सप्रेस अपने पुराने रेल रूट इलाहाबाद सिटी स्टेशन से होकर गुजरेगी। 24 अगस्त से वंदे भारत एक्सप्रेस प्रयाग जंक्शन, जंघई से होकर वाराणसी जा रही थी। वंदे भारत के अलावा कई अन्य ट्रेनों का भी रूट बदला गया था।

कल से चलेगी मंडुवाडीह पैसेंजर

इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह पैसेंजर अभी एक दिन और सोमवार को निरस्त रहेगी। मंगलवार से मंडुवाडीह पैसेंजर सुबह और दोपहर सिटी स्टेशन से रवाना होगी। हरदत्तपुर-कछवा रोड स्टेशन के बीच रेलवे लाइन दोहरीकरण का काम पूरा हो चुका है। पूरे रूट का दोहरीकरण किया जा रहा है। उधना-दानापुर एक्सप्रेस, सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस, सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस इलाहाबाद सिटी स्टेशन से होकर जाएगी। अभी तक इलाहाबाद सिटी स्टेशन से हावड़ा तक जाने वाली विभूति एक्सप्रेस का संचालन वाराणसी से हो रहा था। सोमवार से ट्रेन इलाहाबाद सिटी स्टेशन से ही चलेगी।

'इलाहाबाद-वाराणसी रूट पर रेलवे लाइन दोहरीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। जल्द से जल्द इसे पूरा करना है, ताकि 120 की स्पीड से ट्रेनें चलाई जा सकें। सिंगल लाइन होने की वजह से ट्रेनें लेट हो जाती हैं.'

अशोक कुमार, पीआरओ, वाराणसी मंडल
prayagraj@inext.co.in

Posted By: Inextlive