लाखों की शराब संग सप्लायर गिरफ्तार

घर के बाहर त्रिपाल से ढक रखी थी शराब की पेटियां, पुलिस ने किया बरामद

स्थानीय कुछ ठेके व चोरी छिपे बेचने वालों को सप्लाई करता था शराब

PRAYAGRAJ: हंडिया एरिया में पचास लाख रुपये के कीमत शराब पकड़ी गई है। शराब के चार सप्लायर को भी पुलिस ने दबोच लिया है। जनपद के दुकानों पर सप्लाई के लिए यह शराब मध्य प्रदेश से मंगाई गई थी। पकड़े गए चारों अभियुक्त जनपद के ही हैं और उनके घर में ही यह बरामदगी की गई है। पकड़ी गई शराब का बुधवार को एसपी गंगापार नरेंद्र कुमार सिंह ने ने खुलासा किया।

हंडिया पुलिस मंगलवार रात गश्त पर थी। इस बीच सूचना मिली कि एक व्यक्ति शराब लेकर बेचने जा रहा है। एक्टिव हुई पुलिस ने उसे सैदाबाद तिराहे से पहले पकड़ लिया। चेकिंग में कार के अंदर से 10 पेटी शराब बरामद हुई। कड़ाई से पूछताछ करने पर वह शराब सप्लायर के होल सेलर का नाम और पता कबूल दिया। उसे लेकर पुलिस होल सप्लायर विजय राज सिंह उर्फ राहुल सिंह निवासी बिगहिया थाना हण्डिया के घर पहुंच गई। उसके घर पर त्रिपाल से ढकी हुई 800 पेटी शराब बरामद हुई। कार में पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम नवीन सिंह उर्फ विपिन सिंह निवासी बिगहिया थाना हण्डिया बताया। शराब की कीमत करीब 25 लाख बताई गई। इसी तरह उतरांव पुलिस ने भी 800 पेटी शराब के साथ अभियुक्त नवीन सिंह व विजय राज सिंह को गिरफ्तार किया। दोनों हंडिया के ही निवासी हैं। उतरांव में पकड़ी गई शराब की कीमत भी 25 लाख के करीब आंकी गई है। इस तरह दोनों थानों को मिला कर कुल 50 लाख की शराब पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है।

Posted By: Inextlive