-डीएम ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का किया दौरा, सुविधाएं सुनिश्चित करने का दिया निर्देश

PRAYAGRAJ: बाढ़ में जिन घरों की बिजली काटी गई है उनके मालिकों को नि:शुल्क केरोसिन उपलब्ध कराया जाएगा। यह आदेश डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने बुधवार को दिए। उन्होंने सभी एसडीएम को आदेश दिया कि ऐसे घरों को चिन्हित कर लिया जाए। साथ ही इन एरियाज में दवाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराई जानी चाहिए। उधर, अभी तक शहरी एरिया में संचालित हो रहे बाढ़ राहत केंद्रों की संख्या नौ से बढ़ाकर 13 कर दी गई है। करेली सहित अन्य इलाकों में यह केंद्र खोले जाने हैं।

क्षमता के हिसाब से नाव में बैठाएं यात्री

बदरा सौनौटी में नाव में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने की शिकायत पर डीएम ने सख्ती दिखाई है। उन्होंने कहा कि नाव में जरूरत से ज्यादा लोगों को नहीं बैठाया जाए। बताया कि जनपद में 99 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई हैं। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में 68 चौकियां हैं। बुधवार सुबह बक्शी बांध सब्जी मंडी में पॉलीथिन के उपयोग को लेकर उन्होंने नाराजगी भी जताई। डीएम ने कहा कि जिले में अगले तीन से चार दिनों में नदियों का बढ़ना जारी रह सकता है। कहा कि पानी कम होने की दशा में इलाकों में जलभराव से बीमारियों के फैलने की संभावना रहती है। इससे निपटने की व्यवस्था कर ली जाए।

Posted By: Inextlive