-पुराने झूंसी से सटे गारापुर रोड के आधा दर्जन गांव के हजारों लोग घिरे हैं बाढ़ से

-गारापुर रोड के पूरे इलाके को गंगा नदी अपने लपेटे में लिए हुई है।

pryagraj: गंगा-यमुना का पानी लगातार बढ़ रहा है। निचले एरिया के लोग पूरी तरह से बाढ़ से घिर चुके हैं। झूंसी से लगे गारापुर रोड का भी हाल-बेहाल है। एक सप्ताह से अधिक का समय बीत चुका है। इन गांव में अभी तक एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से कोई भी अफसर इनका सुध लेने नहीं पहुंचा। बाढ़ पीडि़त किसी तरह से गुजारा कर रहे हैं।

इन इलाकों में नाव ही सहारा

गारापुर रोड के पूरे इलाके को गंगा नदी अपने लपेटे में लिए हुई है। गारापुर रोड के आस-पास ढोल बजवा, सोनौटी, बदरा, हेतापट्टी, गारापुर व बहादुरपुर कछार गांव बसता है। ये सभी गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। गंगा नदी चारों तरफ से इन गांवों को घेरे हुई है। इन गांवों की ओर जाने वाले सड़क के छोर पर लोगों का जमावड़ा लगा था। सोनौटी गांव के ग्राम प्रधान संजय यादव ने बताया इधर लगभग हफ्ते भर से पानी भरा हुआ है। लेकिन एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से कोई भी सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है।

Posted By: Inextlive