-शारदीय नवरात्र मेले को लेकर रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन ने शुरू की तैयारी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: 29 सितंबर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र मेले की रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन ने तैयारी अभी से शुरू कर दी है। हर बार की तरह इस बार भी विंध्याचल स्टेशन पर कई ट्रेनों का एक्स्ट्रा स्टॉपेज होगा। इसकी लिस्ट इलाहाबाद मंडल ने बुधवार को जारी कर दी।

विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर नवरात्र मेला के लिए 29 सितंबर से 11 अक्टूबर तक कई अतिरिक्त व्यवस्थाएं की जा रही हैं। देश के कोने-कोने से आने वाले पैसेंजर्स के लिए स्टेशन पर जहां आधुनिक सुविधाओं से युक्त यात्री आश्रय का निर्माण किया गया है। वहीं अनारक्षित काउंटर, पूछताछ काउंटर, ट्रेन टाइमिंग डिसप्ले बोर्ड, खान-पान स्टाल आदि की अतिरिक्त व्यवस्था की जा रही है। दर्शनार्थियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ व जीआरपी जवान तैनात किए जाएंगे। स्टेशन पर स्वच्छता के लिए सफाई की विशेष व्यवस्था की जाएगी। विंध्याचल स्टेशन पर नवरात्र मेले के दौरान भीड़ की संभावना को देखते हुए दस ट्रेनों का एक मिनट के लिए अतिरिक्त ठहराव दिया जाएगा।

इन ट्रेनों का विंध्याचल स्टेशन पर होगा ठहराव

12295/12296 बंगलौर-पटना संघमित्रा एक्सप्रेस

12801/12802 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस

12141/12142 लोकमान्य तिलक-पटना सुपर फास्ट एक्सप्रेस

12307/12308 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस

12487/12488 जोगबनी-आनन्द विहार एक्सप्रेस

12335/12336 लोकमान्य तिलक-भागलपुर एक्सप्रेस

15646/15645 लोकमान्य तिलक-गौहाटी एक्सप्रेस

15648/15647 लोकमान्य तिलक-गौहाटी एक्सप्रेस

14055/14056 डिब्रूगढ़ टाउन-दिल्ली ब्रहमपुत्र मेल

12168/12167 लोकमान्य तिलक-वाराणसी एक्सप्रेस

Posted By: Inextlive