-अग्रसेन जयंती समारोह के द्वितीय चरण में खेले गए विभिन्न खेल

PRAYAGRAJ: सेंट जोसेफ के मैदान पर बच्चे, युवा और महिलाओं ने विभिन्न खेलों में पार्टिसिपेट किया। मौका था अग्रवाल समाज के तत्वाधान में आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के द्वितीय चरण के शुभारंभ का। यहां टॉफी रेस, मोजा रेस, रस्सी कूद, सूई धागा रेस जैसे इंट्रस्टिंग गेम्स हुए। महिलाओं का म्यूजिकल चेयर गेम प्रोग्राम का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहा। इसे खूब सराह गया।

कैटेगरी वाइज हुए गेम्स

पांच साल तक के बच्चों ने टॉफी रेस में दौड़ लगाई। इसमें अंश फ‌र्स्ट, अर्व सेकंड और मेहुर ने थर्ड प्लेस पाया। 10 साल तक के बच्चों ने मोजा रेस, म्यूजिकल चेयर, रस्सी कूद 10 से 15 साल के बच्चों ने 100 मी। रेस, 100 मी। सुई-धागा रेस, म्यूजिकल चेयर और 15 साल से ऊपर के लोगों के लिए 100 मी। रेस के साथ चैस और कैरम प्रतियोगिताओं में पार्टिसिपेट किया। इन गेम्स में समाज के 583 लोगों ने पार्टिसिपेट किया। मोजा रेस में अनन्त फ‌र्स्ट, शाश्वत सेकंड और अक्षत थर्ड आए। म्यूजिकल चेयर में रुचि फ‌र्स्ट, प्रीती सेकंड, अंजना ने थर्ड प्लेस पाया। चीफ गेस्ट पूर्व डिप्टी मेयर मुरारी लाल अग्रवाल रहे। नरेश अग्रवाल, निधि बंसल, मंजू गोयल और ओमप्रकाश गोयल ने प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार वितरित किये। प्रोग्राम में डॉ। नीरज अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, आनन्द, मुरारी प्रसाद, मनीष गोयल, विपुल मित्तल, राकेश, आशीष, अनूप, मनोज कुमार, आदेश, अजीत, अभिषेक, अजय, अंकुर, नितिन, संदीप, प्रकाशचंद्र, प्रमोद, आशीष, अंकित, अभिनव, अनुज, आलोक, अंशु, मोहित, आशुतोष, विकास, विशाल, वैभव, तुषार, अर्पित, सौरभ, नमन, माया, कीर्तिका उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive