UP Board Inter Result: The Uttar Pradesh Secondary Education Council will declare UP Board Class 12th Result 2017 today on Friday June 9. Wait is over more than 60 Lakh students who appeared for the examination. Students can check results easily on Jagranjosh website or boards official website.

पूरे देश में सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स वाला UP BOARD 2017 अपने लाखों परीक्षार्थियों का रिजल्ट जारी करने वाला है। जानकारी के मुताबिक आज  यानि 9 जून को बोर्ड अपने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी कर देगा। देखना यह है कि क्या हर बार की तरह इस बार भी यूपी बोर्ड 2017 में लड़कियां ही लड़कों से बाजी मारेंगी। चुनावों की वजह से लेट हुए एग्जाम के कारण यूपी बोर्ड का रिजल्ट भी लेट हो गया है। पहले मई के लास्ट में रिजल्ट आने की बात कही जा रही थी। UP 12th Result 2017 चेक  करने के लिए यहाँ क्लिक करें up12.jagranjosh.com उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् अपनी हाई स्कूल यानि 10वीं और इंटरमीडिएड यानि 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे एक साथ जारी करने जा रहा है ।

 कैसे देखें अपना UP Board Intermediate Results 2017 रिजल्ट

यूपी बोर्ड की इस साल की 12वीं की परीक्षा में बैठने वाले स्टूडेंट्स् अपना रिजल्ट कहां और कैसे देख पाएंगे। जानें इसके ईजी स्टेप्स।

1-   यूपी बोर्ड 12वीं के छात्र और छात्राएं अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की वेबसाइट के अलावा जागरण जोश की साइट पर भी देख पाएंगे।

2-   सबसे पहले अपने मोबाइल या डेस्कटॉप के ब्राउजर पर http://upresults.nic.in/ या up12.jagranjosh.com वेबसाइट खोलें।

3-   इस पेज पर अपना अपना रोल नंबर और बाकी जरूरी डीटेल भरें

4-   सबमिट करते ही आपका डीटेल्ट रिजल्ट सामने स्क्रीन पर होगा

5-   आप इस रिजल्ट की सॉफ्ट कॉपी PDF के रूप में स्टोर कर सकते हैं

6-   या फिर आप प्रिंट बटन दबाकर अथवा कीबोर्ड पर CTRL+P प्रेस करके अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।

 

इस बार कैसा रहा यूपी बोर्ड एग्जाम का हाल 
इस बार यूपी बोर्ड के एग्जाम में पिछले सालों की तुलना में काफी सख्ती रही है, यानि नकलचियों की काफी धर पकड़ हुई। इसका असर कल के रिजल्ट में देखने को मिलेगा। इस साल यूपी बोर्ड में 10वीं और 12वीं मिलाकर कुल 54 लाख 66 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया है। यूं तो 60 लाख से ऊपर स्टूडेंट्स ने बोर्ड एग्जाम के फॉर्म भरे थे, लेकिन फाइनली यूपी बोर्ड 12वी यानि इंटरमीडिएट एग्जाम में 24 लाख 51 हजार 474 और 10वीं में 30 लाख 15 हजार 57 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया है। तो अब इन सबके इंतजार की घड़ियां बस खत्म होने वाली हैं।

National News inextlive from India News Desk


 

Posted By: Mayank Kumar Shukla