VARANASI

पीएम नरेंद्र मोदी के सांसद निधि से हनुमान घाट में लगे मिनी ट्यूबवेल का हाल बेहाल हो गया है। एक महीने में ही ट्यूबवेल से पानी की जगह बालू और मिटटी आना शुरू ही गया। इसे लेकर क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है। इस मामले को लेकर पार्षद राजेश यादव ने संबधित अधिकारियों को पत्रक देकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री के सकारात्मक प्रयासों पर कार्यदायी संस्थानों का यह रवैया बहुत गलत है।

काम में हुई देरी और दुरुस्त भी नहीं

सांसद निधि से इस कार्य को कराया गया था जो लेट से हुआ और जल्द ही खराब भी हो गया। मेयर को जब इसकी जानकारी हुई तो वह मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी एरिया में एक अन्य मिनी ट्यूबवेल का पंप खराब होकर पिछले साल अक्टूबर से गिरा पड़ा है और दूसरे पंप से वाटर सप्लाई हो रही है। इस ट्यूबवेल से भी बालू व मिटटी आने लगा है। जल संस्थान के संज्ञान में होने के बाद भी लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं।

Posted By: Inextlive