- आईआईआईटी के कल्चरल फेस्ट इफरवेसेन्स 2019 का आगाज

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान में बुधवार से चार दिवसीय कल्चरल फेस्ट 'इफरवेसेन्स-2019' का आगाज हुआ। फेस्ट की शुरुआत एनसीजेडसीसी के कलाकारों ने लावण्य डांस की मोहक प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं फेमस कवि मनराज सिंह की रचनाओं की प्रस्तुति पर लोगों ने जमकर ठहाके लगाये। इसके साथ ही रात्रि में ट्रेजर हंट और जाम सेसन तथा नाईट आफ बोर्ड एण्ड चाईना टाऊन नामक प्रतियोगिता हुई। इसके पहले प्रोग्राम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन और मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करके हुआ। प्रो। अनुपम अग्रवाल, कार्यवाहक निदेशक ने कहा कि छात्रों के जीवन में उत्सव व्यक्तित्व विकास का बड़ा साधन है। कुलसचिव प्रो.शिशु वर्मा ने कहा कि छात्रों में अपनी प्रतिभा को शिखर तक पहुंचाने के लिए अध्ययन के साथ-साथ कल्चरल प्रोग्राम में भी प्रमुखता से पार्टिसिपेट करना चाहिये।

फोक डांस में दिखी विभिन्न प्रदेशों की झलक

कल्चरल फेस्ट के दौरान एनसीजेडसीसी की ओर से देश के आठ प्रदेश उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, गुजरात, मणिपुर, मध्य प्रदेश, उत्तराखण्ड और राजस्थान के 25 से अधिक कलाकारों ने फोक डांस की प्रस्तुति दी। फोक डांस की प्रस्तुतियों में कार्यक्रम की शुरुआत बिहार के कलाकारों द्वारा मंगलाचार की अद्वितीय प्रदर्शन से हुआ। राजस्थान के कलाकारों द्वारा तेरा ताली, हरियाणा-घूमर, मणिपुर-लाई हरोबा और गुजरात के कलाकरों द्वारा रथवानी गौण की अदभूत प्रस्तुति रही। संचालन एनसीजेडसीसी की कल्पना सहाय व अन्य लोगों ने किया।

Posted By: Inextlive