क्रिकेट की दुनिया में बात टेस्‍ट मैचों की करें तो भारत ने इस सीरीज की शुरुआत 1932 से की थी। यहां से शुरू होने वाला इंडिया के टेस्‍ट मैचों का सफर अब आने वाली 22 सितंबर को 500वें टेस्‍ट मैच का रिकॉर्ड पर आ जाएगा। इस रिकॉर्ड के साथ भारत टेस्‍ट मैचों की कतार में चौथे नंबर पर आकर खड़ा हो जाएगा। याद रहे कि इंग्‍लैंड के नाम अब तक सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट मैच खेलने का रिकॉर्ड है। क्रिकेट के जन्‍मदाता इंग्‍लैंड ने अब तक 976 टेस्‍ट मैच खेले हैं।


दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं ये देश इंग्लैंड के बाद इस कतार में और देशों की बात करें तो अब तक 791 टेस्ट मैच खेलकर ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है। वहीं 517 टेस्ट मैचों के साथ वेस्टइंडीज़ तीसरे स्थान पर खड़ा हुआ है। इनके बाद अब भारत भी इस कतार में खड़ा होने के लिए लगभग तैयार हो चुका है। अब 22 सितंबर को अपना 500वां टेस्ट मैच खेलकर भारत ऊपर बताए गए देशों की लाइन में आकर लग जाएगा।कानपुर में होना है ये 500 टेस्ट मैच
याद दिला दें कि आने वाली 22 सितंबर को भारत कानपुर में अपना 500वां टेस्ट मैच खेलेगा। ये भारत क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ा मौका होगा। ऐसे में इंडियन क्रिकेट टीम के बड़े-बड़े दिग्गज प्लेयर्स भी इसको देखने के लिए कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में पहुंचेंगे। बता दें कि भारत ने अब तक 499 टेस्टों में 129 टेस्ट मैचों को जीता है। इसके अलावा 157 मैच हारे हैं, जबकि एक मैच टाई खेला है। इसके इतर 212 टेस्ट ड्रॉ रखे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने 54 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मैचों में उसने 18 मैच जीते हैं और 10 मैच हारे हैं। वहीं 26 मैच ड्रॉ खेले हैं। 1955 से हुई ये शुरुआत


यहां बताना जरूरी होगा कि देशों के बीच टेस्ट संबंधों की शुरुआत 1955 में हुई थी। आखिरी बार न्यूजीलैंड ने अपना भारत दौरा 2012 में किया था। उस समय भारत ने दो टेस्टों की सीरीज को 2-0 से जीता था। वहीं इस बार न्यूजीलैंड का ये भारत का 11वां दौरा है। वहीं बात भारतीय टीम के न्यूजीलैंड दौरे की करें तो साफ होता है कि टीम ने 2013-14 में न्यूजीलैंड का दौरा किया था। उस समय भारत ने दो टेस्टों की सीरीज को 0-1 से गंवाया था। कुछ समय के लिए भारतीय टीम नंबर वन बनी थी। वहीं इसके बाद पाकिस्तान के इंगलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर कराने और भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा टैस्ट बारिश की वजह से ड्रा होने के कारण भारत की नंबर एक रैंकिंग छिन गई। अब टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तान नंबर एक बन गया।Cricket Newsinextlive fromCricket News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma