अगर आप अपने घर पर शीशे से बने सामान को सजाने में डरते हैं तो आपका यह डर जल्‍द ही दूर हो सकता है. क्‍योंकि वैज्ञानिक एक ऐसा शीशा बनाने की जुगत में लगे हैं जो मुड़ तो जाएगा लेकिन टूटेगा नहीं.


मुड़ेगा लेकिन टूटेगा नहींवैज्ञानिक आजकल एक ऐसा शीशा बनाने में लगे हुए हैं जो चोट लगने पर चकनाचूर नहीं होगा. वैज्ञानिकों ने इस अपकमिंग ग्लास को नेक्स्ट जेन ग्लास नाम दिया है. इस नेक्स्ट जेन ग्लास की सबसे बड़ी खूबी यह होगी कि यह शीशा झटका लगने या गिरने पर मुड़ तो जाएगा लेकिन टूटेगा नहीं. मैक्गिल यूनिवर्सिटी, कनाडा के इंजीनियरों ने एक तकनीक विकसित की है जो ऐसा शीशा बनाती है जो आसानी से मुड़ सकता है और गिरने पर थोड़ा ही खराब होता है. सीप से मिली प्रेरणा
इस खोज में लगे वैज्ञानिकों को शीशे की मजबूती बढ़ाने की प्रेरणा सीप जैसी प्राकृतिक ढाचों से मिली. मैक्गिल के मैकेनिकल इंजीनिरिंग विभाग के प्रोफेसर फ्रेंकोइस बाथ्रेलत ने बताया कि घोंघे के गोले लगभग 95 प्रतिशत चाक से बने होते हैं जो इसके शुद्ध रूप में बहुत नाजुक होते हैं. लेकिन सीप का अंदरूनी भाग सूक्ष्म पट्टियों से बना होता है जो लेगो इमारत ब्लॉक के छोटे रूप की तरह होता है और बहुत मजबूत माना जाता है. 200 गुना मजबूत हुआ शीशा


इस प्रयोग के दौरान रिसर्चर्स ने शीशे की स्लाइडों में 3-डी सूक्ष्म दरारों का तंत्र उत्कीर्ण करने के लिए लेजर का प्रयोग किया. इसके परिणाम चौंकाने वाले थे. शोधकर्ता, गैर उत्कीर्ण स्लाइडों के अपेक्षा, शीशे की स्लाइडों की मजबूती को 200 गुना ज्यादा बढ़ाने में सक्षम थे. सूक्ष्म दरारों के तंत्र को उत्कीर्ण करने से वे इसे फैलाने और बड़ा करने में दरारों को रोकने में सक्षम थे.

Hindi News from Bizarre News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra