कभी आपको शॉपिंग करते वक्‍त चेंज मिलने की जगह टॉफी या चॉकलेट मिलने पर गुस्सा आया है। अगर हां तो आपका गुस्‍सा होना लाजमी भी है। क्‍योंकि एक दो बार इसे अवॉइड किया जा सकता है लेकिन शॉपिंग सेंटर और छोटे दुकानदारों ने तो इसे टॉफी बेचने का जरिया बना लिया है। पर अब नाना पाटेकर ने इस समस्‍या का हल ढूढ़ लिया है।


शॉपिंग मॉल्‍स में चेंज जाहिए तो बनें नाना पाटेकरआजकल शॉपिंग मॉल्‍स से लेकर छोटी-छोटी दुकानों पर भी लोग चेंज की जगह टॉफी चॉकलेट पकड़ा देते हैं। कई बार तो 10 रुपये वापस करने की जगह टॉफी और चॉकलेट पकड़ा दी जाती हैं क्‍योंकि लोग दुकानदार से चेंज के लिए झगड़ना नहीं चाहते। लेकिन अबकी बार आप जब भी ऐसे किसी चक्‍कर में पड़ें तो नाना पाटेकर का तरीका आजमाना ना भूलें। यूट्यूब पर हिट हुआ वीडि‍यो
यूट्यूब पर यह वीडियो अब तक 7,75,757 बार देखा जा चुका है। इसके साथ ही 1835 लोगों ने इस वीडियो को देखकर इसे लाइक किया है। इस वीडियो में नाना पाटेकर कुछ सामान खरीदने के बाद चेंज मांगते नजर आ रहे हैं। जब स्‍टोर ओनर ने उन्‍हें चेंज देने से मना कर दिया तो नाना पाटेकर ने अपने पैर का जूता उठाकर काउंटर पर रख दिया। उन्‍होंने कहा कि अगर यह टॉफी आपकी करेंसी है तो यह जूता मेरी करेंसी है। इसलिए आप मेरे पैसे के बदले में ये जूता ले लें और सामान दे दें। यह देखकर काउंटर पर खड़ी कैशियर के हाथ-पैर फूल जाते हैं।

Hindi News from Entertainment News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra