30 नवम्बर तक परीक्षा केन्द्र की सूची फाइनल करने का था यूपी बोर्ड का टारगेट बड़ी संख्या में गड़बडि़यों के कारण नहीं फाइनल हो सकी परीक्षा केन्द्रों की सूची allahabad@inext.co.in ALLAHABAD: यूपी बोर्ड की तरफ से परीक्षा केन्द्रों की सूची फाइनल करने की समय सीमा गुरुवार को समाप्त हो गई। इसके बाद भी यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए केन्द्रों की सूची फाइनल नहीं हो सकी है। जबकि इस बार लास्ट इयर के मुकाबले काफी पहले 6 फरवरी से ही बोर्ड की परीक्षाएं संचालित होनी हैं। हालांकि बोर्ड सचिव ने इसके पीछे केन्द्रों की संभावित सूची में गड़बडि़यों को जिम्मेदार बताया है। बोर्ड सचिव की मानें तो डीआईओएस कार्यालय स्तर पर हुई कई प्रकार की गड़बडि़यों के कारण केन्द्रों की सूची फाइनल करने में देरी हो रही है। आपत्तियों का निस्तारण पूरा केन्द्र निर्धारण की संभावित सूची में कई जिलों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी प्रकाश में आयी थी। इसमें स्कूल से केन्द्र की दूरी से लेकर अन्य गड़बडि़यां भी शामिल हैं। यही नहीं शिक्षा माफिया व कई जिलों में डीआईओएस कार्यालय के कर्मचारियों की दखल के कारण एडेड स्कूलों में मौजूद सुविधाओं व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर भी बड़े स्तर पर गड़बडि़यां देखने को मिलीं। संभावित केन्द्रों की सूची में आयी गड़बडि़यों को देखते हुए उसका निस्तारण कर 30 नवम्बर तक फाइनल सूची जारी करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अभी तक 20 जिलों के केन्द्रों को लेकर आयी आपत्तियों का ही निस्तारण किया जा सका है और इन्हीं जिलों की तरफ से निस्तारण की सूची को वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। हालांकि बोर्ड सचिव ने नेक्स्ट वीक तक बोर्ड की परीक्षाओं के लिए केन्द्र की फाइनल सूची जारी होने की संभावना जताई है। 20 जिलों की फाइनल सूची अपलोड हो गई है। शेष जिलों में भी गुरुवार की शाम तक आपत्तियों के निस्तारण की संभावना है। ऐसे में नेक्स्ट वीक तक केन्द्रों की फाइनल सूची जारी हो जाएगी। नीना श्रीवास्तव सचिव, यूपी बोर्ड

Posted By: Inextlive