- कचरे से बिजली बनाने की प्रक्रिया का किया निरीक्षण

- प्लांट से ईंधन गैस बनने की प्रक्रिया का किया ट्रायल

Meerut । मेरठ नगर निगम द्वारा संचालित भूड़बराल स्थित कूड़ा निस्तारण प्लांट के निरीक्षण के लिए शनिवार को एनजीटी के ओवरसाइट कमेटी सदस्य अनूप चंद्र पांडेय भूड़बराल पहुंचे और कचरे से बिजली बनाने की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। इस दौरान प्लांट से ईंधन गैस बनने की प्रक्रिया का ट्रायल भी किया गया।

टीम ने देखी तकनीक

बिजेंद्रा एनर्जी एंड रिसर्च द्वारा भूडबराल में कूड़ा निस्तारण प्लांट संचालित किया जा रहा है। यहां कूडे़ से बिजली बनाने का काम किया जाता है। इस तकनीकि की जानकारी लेने के लिए प्लांट में पहुंचे ओवरसाइट कमेटी सदस्य अनूप चंद्र पांडेय ने प्लांट की पूरी जानकारी ली। इस दौरान कचरे से निकले प्लास्टिक व पॉलीथिन से बनी गैस को जलाकर भी दिखाया गया। इस दौरान गैसीफिकेशन तकनीकी की जानकारी के दस्तावेज भी लिए। निरीक्षण के बाद अनूप पांडेय ने कहा कि यह रिपोर्ट एनजीटी के चेयरमैन को दी जाएगी और पूरी तरह से संयंत्र चालू होने पर मुख्यमंत्री से बात करेंगे। इसके बाद कचरा निस्तारण के मेरठ मॉडल को अन्य नगर निगमों में भी लागू करने की सलाह देंगे। इस दौरान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ। लक्ष्मीकांत वाजपेयी और नगर आयुक्त डॉ। अरविंद चौरसिया मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive