मोस्ट वॉन्टेड पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद से मुलाकात को लेकर जर्नलिस्ट वेद प्रताप वैदिक पर शिकंजा कसता ही जा रहा है. वाराणसी और इंदौर की अदालतों में उनके खिलाफ शिकायतें दर्ज होने के बाद अब नैशनल इंटेलिजेंस एजेंसी एनआईए उनसे पूछताछ करने की तैयारी कर रही है.


जल्द ही भेजा जाएगा नोटिस
होम मिनिस्ट्री के सोर्सेज के मुताबिक वैदिक पूछताछ की जा सकती है कि वह हाफिज सईद तक कैसे पहुंचे और दोनों के बीच क्या बात हुई. उन्हें जल्द ही नोटिस भेजे जाने की संभावना है. इसके अलावा जांच एजेंसी उनसे से यह भी जानना चाहेगी कि हाफिज सईद से मुलाकात के बाद उसके बारे में उनका क्या आकलन है. वैदिक से फिलहाल 26/11 से जुड़े मामले के गवाह के तौर पर पूछताछ होगी. लेकिन उनकी सईद से मुलाकात के बार में कोई गलत बात सामने आई तो उन्हें बाद में आरोपी भी बनाया जा सकता है. होम मिनिस्ट्री के एक सीनियर ऑफिसर ने कहा कि वेद से इस बात की पूछताछ होनी चाहिए कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की सुरक्षा में होने के बावजूद वह सईद तक कैसे पहुंच बनाने में सफल रहे. उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी वैदिक से जानना चाहेगी कि सईद ने तमाम मुद्दों पर उनसे क्या कहा और अगर उसने फ्यूचर की योजनाएं बताईं, तो वे क्या हैं.देशद्रोह का भी केस दर्ज


कानून के मुताबिक, जांच एजेंसी भगोड़े अपराधी से मिलने वाले किसी भी शख्स से पूछताछ कर सकती है. एनआईए मुंबई में साढ़े पांच साल पहले हुए हमले की जांच कर रही है. इस मामले में वह पाकिस्तानी ओरिजिन के अमेरिकन सिटिजन डेविड हेडली से भी पूछताछ कर चुकी है. वैदिक मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच भी पूछताछ कर सकती है. क्योंकि वह भी 26/11 केस की जांच कर रही है और उसके पास वैदिक को पूछताछ के लिए बुलाने का अधिकार है. इससे पहले बुधवार को वैदिक के खिलाफ वाराणसी के चीफ जुडिशियल मैजिस्ट्रेट (सीजेएम) कोर्ट में देशद्रोह का केस दर्ज कराया गया. 25 जुलाई को मामले पर सुनवाई होगी. इंदौर में भी वैदिक के खिलाफ कोर्ट में शिकायत की गई कि वैदिक के खिलाफ देशद्रोह और विद्रोह की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाए.

Posted By: Shweta Mishra