एनआईए ने 21 वर्षीय नईम को दबोचा दस दिन की मिली रिमांड। आईएसआईएस के नये माड्यूल के दस आतंकी हो चुके हैं गिरफ्तार।


lucknow@inext.co.inLUCKNOW : आतंकी संगठन आईएसआईएस के नये माड्यूल हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम को हथियार मुहैया कराने वाले युवक को नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी ने गुरुवार को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया। एनआईए के मुताबिक वांटेड चल रहे 21 वर्षीय नईम को आज नई दिल्ली स्थित एनआईए कोर्ट में पेश किया गया जहां उसे दस दिन की एनआईए की रिमांड पर भेजे जाने के आदेश हुए है। ध्यान रहे कि एनआईए और यूपी एटीएस ने बीते दस दिनों के दौरान आईएसआईएस के इस नये माड्यूल के दस आतंकियों को गिरफ्तार किया है। नईम की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ से पश्चिमी उप्र में आईएसआईएस के कई माड्यूल्स का पता चल सकता है और जल्द ही एनआईए और एटीएस द्वारा कई जगहों पर छापेमारी अंजाम दी जा सकती है। आतंकी घटना की साजिश थी


मालूम हो कि एनसीआर में गहरी जड़ें जमा रहा आईएसआईएस का यह नया माड्यूल नये साल पर कोई बड़ी आतंकी वारदात करने की फिराक में था। एनआईए ने ताबड़तोड़ गिरफ्तारियों के दौरान हापुड़ के सिंधावली के वैठ गांव से शाकिबको पकड़ा था, जिसने बताया कि अपने रिश्तेदार नईम से पिस्टल लेकर आईएसआईएस आतंकी को दी थी। इसके बाद एनआईए ने नईम की तलाश शुरू कर दी थी। गुरुवार को को मेरठ के राधना गांव से एनआईए ने स्थानीय पुलिस की मदद से नईम को दबोच लिया। पूछताछ में नईम ने बताया कि शाकिब के साथ दो युवक उसके घर पर आकर रुके थे। वह हर बार हथियार खरीदने के लिए आता था। ध्यान रहे कि विगत 26 दिसंबर को एनआईए ने 17 जगहों पर छापेमारी कर आईएसआईएस के इस नये माड्यूल के दस आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इस दौरान नईम फरार होने में कामयाब हो गया था। इसके बाद एनआईए और एटीएस लगातार पश्चिमी उप्र के अमरोहा, मेरठ, बुलंदशहर, हाथरस आदि में छापेमारी कर रही थी। आतंकियों का गढ़ बना मेरठ

मेरठ से नईम की गिरफ्तारी से यह बात पुख्ता हो चुकी है कि एनसीआर का यह इलाका आतंकियों का गढ़ बनता जा रहा है। इससे पहले भी मेरठ से तमाम आतंकी और आईएसआई जासूस गिरफ्तार किये जा चुके है। आईएसआईएस के नए मॉड्यूल हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम से जुड़े जिन संदिग्ध आतंकियों को एनआइए की टीम ने 26 दिसंबर को गिरफ्तार किया था, उसमें ङ्क्षसभावली क्षेत्र के गांव बक्सर स्थित जामा मस्जिद का इमाम एवं वैट गांव निवासी साकिब अली भी था। उसके घर और गांव बक्सर की मस्जिद से टीम ने कई दस्तावेज जब्त किए थे। वहीं हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम का उप्र चीफ मुफ्ती सुहैल का कनेक्शन मेरठ से काफी गहरा रहा है। वह दिल्ली और मेरठ में वह अपने ठिकाने मजबूत कर चुका था। दो महीने पहले अमरोहा आकर ठिकाना बनाने की जमीन तैयार कर रहा था। अब खुफिया एजेंसियां सुहैल का मेरठ कनेक्शन खंगालने में लग गई हैं।

आईएस मॉड्यूल को खंगाल रही एटीएस टीम की कबाड़ दुकानों में छापेमारी, यूपी के इन 7 जिलों पर विशेष नजर

Posted By: Mukul Kumar