Jamshedpur एसएसपी ऑफिस से महज 100 मीटर दूर खूब हुआ हंगामा और पुलिस देखती रही. जुबिली पार्क स्थित जुबिली एम्यूजमेंट पार्क निक्को पार्क में ट्यूजडे को एक खास कम्यूनिटी के लोगों ने जमकर उत्पात मचाया.

घटना ट्यूजडे को करीब 2.30 बजे की है। एम्यूजमेंट पार्क में सुबह से ही काफी भीड़ थी। ईद के कारण दोपहर होते-होते भीड़ काफी बढ़ गई। उत्पातियों ने लड़कियों के साथ छेडख़ानी की। निक्को पार्क की डिप्टी मैनेजर और दूसरे स्टॉफ को पीटा। पार्क के ऑफिस में जबरदस्त तोड़-फोड़ की। इतना ही नहीं कैश भी लूट लिए। जब सब कुछ शांत हो गया, उपद्रवी भाग गए, तब खानापूर्ति के लिए पुलिस पहुंची।
कर रहे थे छेडख़ानी
पार्क के अंदर कुछ युवक उत्पात मचा रहे थे। वहां कुछ लोग अपनी फैमिली के साथ भी पहुंचे थे। कुछ युवक महिलाओं-युवतियों के साथ छेडख़ानी शुरू कर दी और वल्गर कमेंट करने लगे। कुछ युवकों को ऐसा करते देख समुदाय विशेष के ज्यादातर युवक इसी मुहिम में शामिल हो गए। हंगामे में पार्क की डिप्टी मैनेजर रुंकी वर्मा और दो ऑपरेटर
प्रमोद विश्वाल व चंद्रेश्वर सिंह को काफी चोटें आई हैं।
उड़ा दी अफवाह
हालांकि, पुलिस का कहना है कि जुबिली पार्क में युवकों के दो गुट भिड़ गए। जब पुलिस ने उन्हें खदेड़ा तो कुछ युवक बाउंड्री फांद कर निक्को पार्क में घुसने के दौरान घायल हो गए। बाद उन्होंने यह अफवाह उड़ा दी कि पुलिस की पिटाई से वे घायल हुए हैं। इसके बाद अन्य युवक एकजुट होने लगे और हंगामा शुरू कर दिया।
पुलिस नहीं पहुंची time पर
पुलिस को बार-बार इन्फॉर्म करने के बावजूद पुलिस समय पर नहीं पहुंची। मंडे को ही पार्क मैनेजमेंट ने सिक्योरिटी के लिए पुलिस को इन्फॉर्म किया था। इसके बावजूद वहां पुलिस की व्यवस्था नहीं की गई। ट्यूजडे को भी भीड़ को देखते हुए घटना से कुछ देर पहले ही पुलिस को इन्फॉर्म कर पेट्रोलिंग के लिए कहा गया था, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची।
DC Office के पास उत्पात
जुबिली पार्क से निकलने के बाद उत्पातियों ने डीसी ऑफिस के पास मेन रोड जाम कर दिया और वहां भी जमकर हंगामा किया। इस दौरान डीसी ऑफिस से लेकर हाथी-घोड़ा मंदिर तक कई व्हीकल्स में तोड़-फोड़ भी की। इससे रोड पर चलने वाले लोगों को काफी प्रॉब्लम हुई।
तो नहीं होती घटना
 आईविटनेसेस की मानें तो अगर जुबिली पार्क हुए हुए हंगामे के बाद पुलिस क्विक एक्शन लेती उत्पातियों की अरेस्टिंग की गई होती तो डीसी ऑफिस के पास न तो रोड जाम होता और न ही वे हंगामा करते।
नहीं कर पाए enjoy
हंगामे के कारण टिकट रहने के बावजूद लोग ठीक से एंज्वाय नहीं कर पाए। हालांकि पार्क मैनेजमेंट ने उन्हें आश्वस्त किया है कि वे इस टिकट पर वे बाद में इंट्री कर सकते हैं। लोगों का कहना था कि कुछ लोगों ने सिटी में सामुदायिक सौहार्द बिगाडऩे की कोशिश की।
तब पहुंची पुलिस
जम कर हंगामा करने के बाद जब उपद्रवी जाने लगे तो पेट्रोलिंग कर रही पुलिस पहुंची और उत्पात करने वाले युवकों को खदेडऩा शुरू किया। पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया। इससे हुई भागदौड़ में कुछ लोग घायल हो गए। कुछ देर बाद पुलिस के और जवान पहुंचे और हालात को काबू में किया। शाम करीब 5 बजे एसएसपी अखिलेश झा सहित अन्य पुलिस व एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर्स घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
पुलिस ने 4 को किया arrest
घटना के बाद पुलिस ने चार  युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इन्फॉर्मेशन के मुताबिक घटना के दौरान चारों एम्यूजमेंट पार्क में थे। पुलिस ने वहीं से उन्हें अरेस्ट किया है। फिलहाल
उनसे घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है।
खुला रहेगा park
इतने हंगामे और तोड़-फोड़ के बाद ऑफिस को दोबारा दुरुस्त करने में काफी समय और पैसा भी लगेगा, लेकिन पार्क लोगों के लिए खुला रहेगा। एम्यूजमेंट पार्क की डिप्टी मैनेजर रुंकी वर्मा ने कहा कि पार्क पहले की ही तरह दोपहर 1 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहेगा।
जमकर की तोड़-फोड़
उपद्रवियों का मन इतने से भी नहीं भरा। वे लोग खचाखच भरी भीड़ में ही पथराव करने लगे। इस दौरान उन्होंने पार्क के ऑफिस को बुरी तरह से क्षतिग्र्रस्त कर दिया। सारे डाक्यूमेंट्स बरबाद कर दिए और कम्प्यूटर को तोड़ दिया गया, सारे फर्नीचर व अन्य सामानों के साथ ही पार्क में लगे प्लांट व गमलों को भी फोड़ डाला। इससे मैनेजमेंट को लाखों रुपए का नुकसान हुआ।
लूट लिया cash
उत्पात मचाने वालों ने टिकट काउंटर से कैश भी लूट लिया। कैश दो जगह पर रखे गए थे। इनमें एक जगह रखे गए कैश पर हाथ साफ कर दिया। दूसरी जगह रखे कैश को भी लूटने की कोशिश की।
पुलिस लेगी tough action
घटना के संबंध में एसएसपी अखिलेश जा ने कहा कि मारपीट जुबली पार्क में दो गुट के युवकों के बीच मारपीट हो रही थी। इस दौरान पुलिस वहां पहुंची तो सभी भागने लगे। इस दौरान कुछ लोग एम्यूजमेंट पार्क में घुस गए। वहां जुगसलाई के रहने वाले इमरान नामक बच्चे के सिर में चोट लग गई। इसके बाद किसी ने यह बात फैला दी कि गार्ड ने बच्चे को मार दिया। इसके बाद लोग हंगामा करने लगे।
4 arrest, 15 indetified
एसएसपी ने कहा कि इस मामले में चार युवकों को अरेस्ट किया गया है। घटना की तस्वीर व वीडियो को आधार पर लगभग 15 लोगों को आइडेंटिफाई किया गया है। अब उनकी अरेस्टिंग की जाएगी।
अफवाह फैलाने को नहीं  बख्शा जाएगा
एसएसपी ने कहा कि घटना निंदनीय है। उन्होंने अफवाह फैलाने वालों से बचने को कहा। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने के आरोप में पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पब्लिक से भी 100 नंबर पर कॉल करे।
होगी arresting
डीसी ऑफिस पर पिछले दिनों हुए पथराव की घटना के संबंध में एसएसपी ने कहा कि उस दौरान कई पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई थीं। ईद के कारण मामले में कार्रवाई नहीं की गई थी। ईद शांतिपूर्वक खत्म हो गया है। अब उस मामले के आरोपियों की अरेस्टिंग की जाएगी।
नहीं मांगी गई थी सिक्योरिटी

एम्यूजमेंट पार्क मैनेजमेंट द्वारा सरक्षा मांगने के सवाल पर एसएसपी ने कहा कि हमसे किसी ने सुरक्षा नहीं मांगी। भीड़-भाड़ को देखते हुए पुलिस बल तैनात किए गए थे। वहां एक टाइगर मोबाइल के जवान की भी तैनाती थी।

इस मुद्दे पर क्या है लोगों की राय?

ईद को लेकर हमने लोगों की सुविधा के लिए सुबह से ही पार्क ओपन कर दिया था। पुलिस से सिक्योरिटी भी मांगी थी, लेकिन समय पर पुलिस नहीं पहुंची। अगर पुलिस पहुंच जाती तो इस तरह की घटना नहीं होती।
रुंकी वर्मा, डिप्टी मैनेजर    जुबिली एम्यूजमेंट पार्क
ऐसे लोगों को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए। सिटी में हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल रही है। कुछ लोग यहां का वातावरण बिगाडऩे का प्रयास कर रहे हैैं। इन लोगों को कतई माफी नहीं मिलनी चाहिए।
हामिद रजा खान
सीनियर एडवोकेट, सिविल कोर्ट

मैैं फैमिली के साथ घुमने आया था, लेकिन यहां हंगामा के बाद हमें घुसने ही नहीं दिया गया। हमने भी देखा कि काफी तोडफ़ोड़ हुई है। कुछ लोग शहर का माहौल खराब कर रहे हैैं।
बीके साव, परसुडीह
मैैं तो बाहर रहता हूं पहली बार यहां आया था। एक्सपीरियंस अच्छा नहीं रहा। मैनेजमेंट ने कहा है कि इस टिकट पर दोबारा आ सकता हूं। लेकिन दोबारा आना पॉसिबल नहीं है।
राहुल तिर्की, रांची
पार्क पब्लिक प्रोपर्टी है। इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। लोगों को इस तरह का स्टेप लेने से पहले सोचना चाहिए और अफवाहों के पीछे नहीं दौडऩा चाहिए। ऐसे लोगों की कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए।
डॉ मृत्युंजय कुमार
सेक्रेटरी, आईएमए, जमशेदपुर

Posted By: Inextlive