भारत और बांग्‍लादेश के बीच रविवार को निदाहास ट्रॉफी का फाइनल खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में बांग्‍लादेश ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में भारत को फाइनल में कड़ी टक्‍कर मिलने वाली है। खैर आंकड़ों पर नजर डालें तो पलड़ा भारत के पक्ष में है। जानिए कैसे...


बांग्लादेश से कभी नहीं हारे कोई टी-20रविवार को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच खिताबी भिड़ंत होगी। श्रीलंका को दो बार हराने के बाद बांग्लादेश का हौसला काफी बढ़ा हुआ है। मगर भारत को पटखनी देना उनके लिए आसान न होगा। फाइनल कौन जीतेगा, यह तो वक्त बताएगा मगर इतना तय है कि भारतीय टीम के जीतने की गारंटी काफी ज्यादा है। ऐसा इसलिए नहीं कह रहे कि बांग्लादेश कमजोर जबकि भारत मजबूत टीम है। बल्िक दोनों का टी-20 रिकॉर्ड देखें तो भारत हमेशा अजेय रहा है। भारत-बांग्लादेश के बीच आज तक 9 टी-20 मैच खेले गए और हर बार जीत भारत की झोली में आई। धोनी से लेकर कोहली और फिर रोहित तक, सभी भारतीय कप्तानों ने जीत का रिकॉर्ड बनाए रखा। ऐसे में बांग्लादेश को बड़ा उलटफेर करना है तो एक्स्ट्रा आर्डिनरी एफर्ट करना होगा।


बांग्लादेशी भी हैं इस वक्त फॉर्म में

आंकड़ों में भारतीय टीम भले ही बांग्लादेश से बीस हो। मगर शाकिब अल हसन की कप्तानी में बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में काफी प्रभावित किया है। श्रीलंका के खिलाफ एक मैच में बांग्लादेश ने 200 रन का टारगेट भी चेज कर लिया था। बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी दोनों ही क्षेत्रों में बांग्लादेशी टीम ने काफी प्रभावित किया है। टी-20 में उन्हें भारत के खिलाफ भले ही कोई जीत न मिली हो, मगर वनडे में वह भारत को कई बार शिकस्त दे चुके हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari