भारत और श्रीलंका के बीच निदाहास ट्रॉफी के अहम मुकाबले में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली है। इसी के साथ भारत ने श्रीलंका से पिछली हार का बदला भी ले लिया। भारत की इस जीत के हीरो ये 5 खिलाड़ी रहे जिन्‍होंने शानदार प्रदर्शन कर टीम को विजय दिला दी।


1. शार्दुल ठाकुर :


मैन ऑफ द मैच रहे शार्दुल ठाकुर ने भारत की इस जीत में बड़ा योगदान दिया। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। श्रीलंका की तरफ से ओपनिंग करने आए गुनातिलिका और कुशल मेंडिस ने ताबड़तोड़ बैटिंग शुरु कर दी। मगर तेज भारतीय गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने इस जोड़ी को जल्द ही तोड़ दिया। ठाकुर ने गुनातिलिका को 17 रन के निजी स्कोर पर रैना के हाथों कैच आउट कराया। एक तरफ पेसर जयदेव उनादकट की खूब पिटाई हो रही थी, तो वहीं ठाकुर अपनी गेंदबाजी में वैरिएशन लाकर रनों पर अंकुश लगा रहे थे। इसकी वजह से श्रीलंकाई बल्लेबाज दबाव में आ गए और पवेलियन लौटते गए। ठाकुर ने इस मैच में 4 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट झटके। वो तो किस्मत उनके साथ नहीं थी वरना एक हैट्रिक भी उनके नाम होती। इस शानदार प्रदर्शन के कारण ठाकुर ने अपने पिछले मैच का दाग भी धो दिया, जब उनके एक ओवर में 27 रन बने थे और भारत वो मैच हार गया था।3. मनीष पांडेय :

दूसरी पारी में जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। इन दिनों लचर फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा एक बार फिर से फ्लॉप रहे और 11 रन बनाकर अकीला धनंजय की गेंद पर कुशाल मेंडिस द्वारा लपके गए। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे धवन को भी अकीला धनंजय ने अपना दूसरा शिकार बनाया। 8 रन के स्कोर पर वो कैच आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाज करने आए रैना और राहुल भी लंबी पारी नहीं खेल सके। मगर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाने का जिम्मा उठाया मनीष पांडेय ने। पांडेय जी ने 31 गेंदों में 42 रन की नाबाद पारी खेली।5. सुरेश रैना :
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे फुर्तीले और बेहतरीन फील्डर माने जाने वाले सुरेश रैना ने इस मैच में भी अपने जबर्दस्त कैच से दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया। रैना ने गुनातिलिका को कैच पकड़ा जोकि काफी तेज पारी खेल रहे थे। यह कैच आसान नहीं था, रैना ने हवा में उड़ते हुए कैच लपका।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari