साउथ अफ्रीका में जीत के बाद भारतीय टीम की अगली परीक्षा श्रीलंका में होगी। जहां भारत को टी-20 ट्राईसीरीज खेलनी है। पहला मुकाबला 6 मार्च को मंगलवार को भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। आइए जानें सीरीज का पूरा शेड्यूल...


रोहित शर्मा संभालेंगे टीम इंडिया की कमान
58 दिन के लंबे अफ्रीकी दौरे के बाद भारतीय टीम का अगला पड़ाव श्रीलंका होगा। यह एक ट्राई सीरीज होगी जिसकी मेजबानी श्रीलंका करेगा। भारत, श्रीलंका के अलावा बांग्लादेश तीसरी टीम होगी जो खिताबी जंग के लिए आपस में भिड़ेगी। इस दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही हो चुका है। कप्तान कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई है। इस दौरे पर टीम इंडिया के मौजूदा 6 खिलाडिय़ों को आराम दिया गया है। विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के अलावा हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार को इस दौरे से बाहर रखा गया है। साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया में सबसे ज्यादा मैच हार्दिक पांड्या ने खेले। उन्होंने दौरे के सभी 12 मैच खेले, इसलिए उन्हें इस दौरे से आराम दिया गया है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को भी इस दौरे से बाहर रखा गया है। ये दोनों भी लंबे समय से टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं। ऐसे में इनके आराम की बात भी की जा रही थी। इस दौरे पर छह खिलाडिय़ों को फिर से मौका दिया गया है। इनमें केएल राहुल, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, विजय शंकर,  मोहम्मद सिराज, रिषभ पंत शामिल हैं।निडास ट्रॉफी का यह है शेड्यूलतारीख              मैच6 मार्च        इंडिया vs श्रीलंका8 मार्च        इंडिया vs बांग्लादेश10 मार्च      श्रीलंका vs बांग्लादेश12 मार्च      इंडिया vs श्रीलंका14 मार्च      इंडिया vs बांग्लादेश16 मार्च      श्रीलंका vs बांग्लादेश18 मार्च      फाइनल

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari