निदाहास ट्रॉफी के पहले मैच में मेजबान श्रीलंका ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ भारत का श्रीलंका में अजेय रिकॉर्ड भी टूट गया। टी-20 क्रिकेट के इतिहास में श्रीलंका में उन्‍हीं के हाथों भारत की पहली हार है।


श्रीलंका में हमेशा मिली जीत, इस बार गए हार


कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर श्रीलंका पहुंची भारतीय टीम का पहला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को कोलंबो में खेला गया। वैसे तो यह मैदान भारत के लिए हमेशा लकी रहा, मगर इस बार किस्मत ने साथ नहीं दिया। निदाहास ट्रॉफी के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी है। इसी के साथ श्रीलंका का अपने देश में भारत के खिलाफ लगातार टी-20 हार का तिलिस्म भी टूट गया। पिछले 10 सालों के इतिहास में भारत-श्रीलंका ने श्रीलंका में इस मैच से पहले कुल 2 टी-20 खेले थे और दोनों ही बार जीत भारत की झोली में आई थी। पहला मुकाबला फरवरी 2009 में हुआ था जिसमें भारत 3 विकेट से विजयी रहा था। वहीं दूसरा मैच सितंबर 2017 को खेला गया जहां भारत 7 विकेट से मैच जीता। मगर तीसरी बार जब इनकी भिड़ंत हुई तो जीत मेजबान टीम के पाले में गई।28 साल पहले जब भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच हुई थी ट्राई सीरीज, यह टीम बनी थी विनरभारत पहली बार खेलेगा टी-20 ट्राई सीरीज

भारतीय टीम के लिए यह टूर्नामेंट कुछ खास होने वाला है, जो पिछले 12 सालों में नहीं हुआ वो अब हो रहा। भारत ने अपना पहला टी-20 मैच 2006 में साउथ अफ्रीका में खेला था। तब से लेकर आज तक टीम इंडिया ने किसी टी-20 ट्राई सीरीज में हिस्सा नहीं लिया थ। यह पहला मौका होगा जब भारत क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में त्रिकोणीय सीरीज खेल रही है। इसी के साथ रोहित शर्मा भारत के पहले कप्तान होंगे जो इस तरह की टी-20 सीरीज खेल रहे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari