नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फाउंड्री एंड फोर्ज टेक्नोलॉजी (निफ्ट) के तीन दिवसीय एनुअल फेस्ट जिंक्स का शनिवार को शानदार आगाज हुआ। चीफ गेस्ट के रुप में मौजूद रांची यूनिवर्सिटी के वीसी डॉक्टर रमेश कुमार पांडेय ने कहा कि इस तरह इवेंट्स के होने से स्टूडेंट्स चाहे वह किसी भी फील्ड का है जुड़ता है और उसका विकास होता है। वही स्पेशल गेस्ट के रुप में झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वीसी गोपाल पाठक, जेएसडीएमएस के डायरेक्टर रवि रंजन और सिटी एसपी अमन कुमार भी मौजूद थे। सुबह से शाम तक टेक्निकल इवेंट्स में स्टूडेंट्स ने अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया। जिसे देख गेस्ट्स ने भी दांतों तले ऊंगलियां दबा ली। इस दौरान गेम्स में निफ्टियंस ने पार्टिसिपेट किया। देर शाम जैसे थिरकन का आगाज हुआ तो सभी स्टूडेंट्स म्यूजिक की धुन पर झूम उठे। उसके बाद फेमस बैंड एलो द बैंड के एक से बढ़कर एक गानों ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। इवेंट्स में चेन रिएक्शन, गेमिंग जोन, टीशर्ट-पॉट पेंटिंग के साथ ही पेपर ड्रेसिंग कांप्टीशन में भी सभी ने बढ़चढ़कर पार्टिसिपेट किया। एनुअल फेस्ट को लेकर स्टूडेंट्स काफी एक्साइटेड हैं।

Posted By: Inextlive