- साइबर क्राइम सेल ने गैंग का खुलासा कर नाइजीरियन सहित 7 को पकड़ा

- देश के 37 बड़े लोगों के मेल और अकाउंट की स्पूफिंग कर रहा था गैंग

LUCKNOW : बड़े पदों पर बैठे लोगों की मेल स्पूफिंग कर ठगने वाले नाइजीरियन गैंग को साइबर क्राइम सेल ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। ये गैंग फर्जी खाते खुलवाकर उससे रकम अपने खाते में ट्रांसफर करा लेता था। फेक अकाउंट खुलवाने वाले कैशियर को बाकायदा 10 फीसद कमीशन भी दिया जाता था। बताया गया कि अब तक करोड़ों की ठगी कर चुका यह गैंग फिलहाल 37 जीमेल की स्पूफिंग कर रहा था। इस गैंग का मास्टर माइंड नाइजीरियन भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।

9.5 लाख ठगे थे

कुछ दिनों पूर्व यूपी राजकीय निर्माण निगम लिमि। के प्रबंध निदेशक के नाम पर 9.5 लाख रुपए आरटीजीएस के जरिए एक खाते में ट्रांसफर कराए गए। वित्तीय सलाहकार की तहरीर पर गोरखपुर की कंपनी श्री बालाजी महिला गृह उद्योग के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया था।

यह था मामला

निर्माण निगम के वित्तीय सलाहकार विनोद प्रभाकर को 6 फरवरी को ईमेल मिली, जिसमें निगम के प्रबंध निदेशक राजन मित्तल का जिक्र था। इसमें उन्हें एक कंपनी के बकाए का 9 लाख 50 हजार 800 रुपए एक खाते में ट्रांसफर करने को कहा। रकम ट्रांसफर करने के बाद उन्हें जब शक हुआ तो उन्होंने राजन मित्तल से संपर्क किया तो उन्होंने ईमेल भेजने से इंकार कर दिया।

दिल्ली से धरा गया मास्टर माइंड

मामले की जांच कर रही साइबर सेल को गोरखपुर के ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स से इसकी लीड मिली। इसी बैंक के खाते से 1 करोड़ 31 लाख का ट्रांसजेक्शन किया जा रहा था। इस खाते से कई खातों में छोटी छोटी रकम ट्रांसफर होती थी। साइबर सेल नोडल इंचार्ज अभय कुमार मिश्र ने बताया कि गैंग का मास्टर माइंड नाइजीरियन आस्कर है। वह दिल्ली से गैंग चलाता था। उसने गोरखपुर समेत पूरे देश में कई लोगों को 10 फीसदी कमीशन का लालच देकर खाते खुलवाए और उसमें रकम ट्रांसफर करता था। खाता खुलवाने वाले कैशियर बाकायदा 10 फीसद कमीशन दिया जाता था।

बाक्स

37 के जीमेल स्पूफिंग हो रहे थे

एसपी पूर्व एसके रावत ने बताया कि गैंग टॉप मोस्ट पदों पर बैठे 37 लोगों के जीमेल अकाउंट की स्पूफिंग कर रहा था। पुलिस ने गैंग के मास्टर माइंड आस्कर के साथ गोरखपुर निवासी आशीष जायसवाल, परवेज, गयासुद्दीन, रिवान उल्लाह राईन, संतकबीर नगर निवासी प्रवीन जायसवाल, बिहार निवासी मो। नौशाद को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 1 लाख 10 हजार कैश, 27 एटीएम कार्ड, 10 चेकबुक, 3 पासबुक, 2 पैन कार्ड, 2 आधार कार्ड,2 वोटर आईडी कार्ड और 1 ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया।

बाक्स

न वीजा, न पासपोर्ट

आस्कर इंडिया में बिना वीजा और पासपोर्ट के रह रहा था। इस मामले में उसके खिलाफ दिल्ली के एक थाने में रिपोर्ट भी लिखाई गई थी। इसके बाद भी वह यहां पूरा गैंग चलाकर लोगों के खाते से रकम उड़ा रहा था। अब लखनऊ पुलिस विदेश मंत्रालय को उसकी रिपोर्ट सौंपेगी।

Posted By: Inextlive