दुनियाभर में विकासशील देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्षों को विकसित देशों जैसे अमेरिका और ब्रिटेन की नामी-गिरामी यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई करते देखा जाता है. लेकिन अबकी बार कुछ ऐसा हुआ है जिससे आप सरप्राइज हो सकते हैं. दरअसल नाईजीरिया के नए राष्‍ट्रपति मुहम्‍मद बुहारी ने भारत से पढ़ाई पूरी की थी.


भारत की एजुकेशन से राष्ट्रपति बने बुहारीनाइजीरिया के नए राष्ट्रपति 72 वर्षीय मुहम्मदु बुहारी का भारत से करीबी नाता रहा है. वे इंडियन डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज के स्नातक हैं. तमिलनाडु के वेलिंगटन में स्थित इस कॉलेज से उन्होंने 1973 में पढ़ाई पूरी की थी. वेलिंगटन कोयंबतूर से करीब 80 किमी दूर है. विपक्षी दल ऑन प्रोग्रेसिव कांग्रेस के उम्मीदवार रहे पूर्व सैन्य तानाशाह बुहारी के निर्वाचन की आधिकारिक घोषणा बुधवार को कर दी गई. यह पहली बार है जब नाइजीरिया में राष्ट्रपति चुनाव में किसी विपक्षी उम्मीदवार ने जीत हासिल की है. इससे पहले तीन बार चुनावों में हार का मुंह देख चुके बुहारी ने मौजूदा राष्ट्रपति गुडलक जोनाथन को करीब 25 लाख मतों से हराया है.बुहारी के सामने हैं बड़ी चुनौतियां
बुहारी का जन्म 17 दिसंबर 1942 को हुआ था. वे अपने माता-पिता की 23वीं संतान थे. जब वे महज चार साल के थे तो उनके सिर से पिता का साया उठ गया. वे 1961 में नाइजीरिया की सेना में भर्ती हुए थे. उल्लेखनीय है कि नाइजीरिया कट्टरपंथी संगठन बोको हराम की चुनौतियों का सामना कर रहा है. माना जा रहा है कि बोको हराम को हराने में बुहारी ज्यादा सक्षम हैं. गुडलक जोनाथन ने हार स्वीकार करते हुए कहा है कि उन्होंने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव का अपना वादा पूरा किया है. जोनाथन की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी दशकों की सैन्य तानाशाही के 1999 में खत्म होने के बाद से ही सत्ता में थी. 2011 में चुनाव जीतने से एक साल पहले जोनाथन देश के अंतरिम नेता चुने गए थे.

Hindi News from Bizarre News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra