खाली अफसोस जता कर सोनिया गांधी से माफी मांगने से कतरा गए एनडीए सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह ने अब अगर अपने कमेंट पर माफी नहीं मांगी तो नाइजीरिया उच्चायोग विदेश मंत्रालय में शिकायत दर्ज कराएगा.


गिरिराज सिंह को सोनिया गांधी के खिलाफ बयान देना काफी महंगा पड़ रहा है. बयान के लिए खेद प्रकट करने के बावजूद उन्हें कोई राहत मिलती नहीं दिख रही. इस नस्लभेदी बयान के खिलाफ मुंबई में आज कांग्रेस के महिला मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन किया. बयान में नाइजीरिया का हवाला देना भी गिरिराज के लिए मुश्किल खड़ी कर रहा है. गिरिराज के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए नाइजीरिया के राजनयिक ओबी. ओकोंगोर ने कहा कि इस बयान को लेकर विदेश मंत्रालय में शिकायत दर्ज कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि मंत्री अपने बयान को वापस लेंगे और नाइजीरिया के लोगों से माफी मांगेंगे.


गौरतलब है कि गिरिराज सिंह का एक वीडियो सामने आया जिसमें उन्हें सोनिया गांधी पर नस्लभेदी टिप्पणी करते सुना जा सकता है. गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर राजीव गांधी ने किसी नाइजीरियाई महिला के साथ शादी की होती और अगर वह गोरी चमड़ी की नहीं होती तो क्या कांग्रेस उन्हें अपना नेता चुनती. गिरिराज ने कहा कि सोनिया गांधी गोरी चमड़ी की वजह से कांग्रेस की अध्यक्ष बनी हैं.

गिरिराज के बयान की पूरे देश में निंदा हो रही है. भाजपा ने भी गिरिराज के इस बयान से खुद को अलग रखते हुए उनके बयान को अपमानजनक और अनुचित करार दिया है. उधर, मामले के तूल पकड़ने के बाद गिरिराज सिंह ने बयान पर सफाई दी और कहा कि उन्होंने यह बयान आधिकारिक रूप से नहीं दिया. बाद में उन्होंने कहा कि अगर मेरे बयान से राहुल और सोनिया के साथ-साथ किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो मैं उस पर खेद व्यक्त करता हूं. लेकिन इसके बावजूद उन्होंीने अपने कमेंट पर किसी से भी माफी नहीं मांगी. News courtesy jagran.com

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth