Nikhil Advani puts Patiala House failure past behind him and gears up for his next project Delhi Safari and says that the 3D animation movie is for his six-year-old daughter Keya.


बॉलीवुड निर्देशक निखिल आडवाणी अपनी फिल्म 'पटियाला हाऊस' की असफलता को पीछे छोड़ आगे बढ़ गए हैं और वह अपनी नई परियोजना 'दिल्ली सफारी' को लेकर खासे उत्साहित हैं. निखिल (41) ने 3डी फिल्म फार्मेट की इस फिल्म को अपनी छह वर्षीय बेटी केया को समर्पित किया है.


उन्होंने बताया, "मुझे लगता है कि मैंने यह फिल्म अपनी बेटी के लिए बनाई है, जो इसे अपने दोस्तों के साथ देख सकती है. यह वास्तव में महंगी हो सकती है, अगर मैं फिल्म को विशेष तौर पर अपनी बेटी के लिए बनाऊं, लेकिन जब वह अपने दोस्तों के साथ इस तरह की फिल्मों का आनंद लेती है और इन फिल्मों के बारे में अपने दोस्तों से चर्चा करती है, तो वह बहुत गौरव के क्षण होते हैं." उन्होंने कहा, "मैं नहीं मानता कि एनिमेटिड फिल्में केवल बच्चों के लिए होती हैं. मैंने यह फिल्म उन बहुत से लोगों के लिए बनाई हैं, जो इनका आनंद लेते हैं."

उन्होंने वर्ष 2003 में आई फिल्म 'कल हो ना हो' के साथ निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा. इसके बाद से वह 'सलाम-ए-इश्क: ए ट्रिब्यूट टू लव', 'चांदनी चौक टू चाइना' और 'पटियाला हाऊस' जैसी फिल्में बना चुके हैं. 'दिल्ली सफारी' करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' के साथ 19 अक्टूबर को प्रदर्शित होगी.

Posted By: Garima Shukla